मणिपुर के मुख्यमंत्री का संजीता डोपिंग विवाद में राठौड़ से दखल का अनुरोध

By भाषा | Published: June 3, 2018 05:39 PM2018-06-03T17:39:53+5:302018-06-03T18:01:46+5:30

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने राठौड़ को पत्र लिखकर कहा है कि संजीता के डोप नमूने में कोई गड़बड़ हुई है या नमूना बदल गया है।

sanjita chanu doping row manipur cm asks rajyavardhan singh rathore to intervene | मणिपुर के मुख्यमंत्री का संजीता डोपिंग विवाद में राठौड़ से दखल का अनुरोध

Sanjita Chanu

इंफाल, 3 जून: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता संजीता चानू से जुड़े डोप विवाद में खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से दखल का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर की इस भारोत्तोलक के नमूने की पहचान में कोई गलती हुई है।

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 53 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली संजीता पर अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है । उनके ए नमूने में टेस्टोस्टेरोन स्टेरायड के अंश पाये गए थे। 

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने राठौड़ को पत्र लिखकर कहा है कि अमेरिका में पिछले साल नवंबर में लिये गए संजीता के डोप नमूने में कोई गड़बड़ हुई है या नमूना बदल गया है। उन्होंने पत्र में लिखा, 'मुझे बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने 15 मई को भेजे पत्र में संजीता चानू पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। मुझे बताया गया है कि लेबोरेटरी में संजीता के नमूने पहचानने में कोई गलती हुई है।' 

उन्होंने कहा, 'मेरे सामने रखे गए रिकार्ड में कहा गया है कि आईडब्ल्यूएफ के पत्र में रिपोर्ट के ऊपर नमूने का नंबर 1599000 है जबकि चौथे पैरा में नंबर 1599176 है।चूंकि नमूने के अलग अलग नंबर दिये गए हैं तो लगता है कि कहीं कोई चूक हुई है। मैं आपसे इस मामले में व्यक्तिगत तौर पर दखल देने का अनुरोध करता हूं।' (और पढ़ें- विव रिचर्ड्स ने खोला, विराट कोहली की टीम इंडिया की आक्रामकता का राज)

Web Title: sanjita chanu doping row manipur cm asks rajyavardhan singh rathore to intervene

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे