खेल मंत्रालय ने विनेश और उसकी टीम को हंगरी में 40 दिन अभ्यास की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 25, 2020 14:13 IST2020-12-25T14:13:14+5:302020-12-25T14:13:14+5:30

Sports Ministry approved Vinesh and his team to practice 40 days in Hungary | खेल मंत्रालय ने विनेश और उसकी टीम को हंगरी में 40 दिन अभ्यास की मंजूरी दी

खेल मंत्रालय ने विनेश और उसकी टीम को हंगरी में 40 दिन अभ्यास की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर केंद्र सरकार ने चैम्पियन पहलवान विनेश फोगाट को उनके निजी कोच वोलेर एकोस, अभ्यास की जोड़ीदार प्रियंका फोगाट, फिजियो रमन एन के साथ हंगरी में 40 दिन के अभ्यास शिविर में भाग लेने की अनुमति दे दी जिसकी कुल लागत 15 लाख 51 हजार रूपये आयेगी ।

शिविर को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत मंजूरी मिली है ।

शिविर 28 दिसंबर से 24 जनवरी तक बुडापेस्ट के वासास स्पोटर्स क्लब पर लगेगा । इसके बाद 24 जनवरी से पांच फरवरी तक पोलैंड में होगा ।

कुल लागत में हवाई किराया, स्थानीय आवागमन, रहने और खाने के खर्च शामिल हैं ।

तोक्यो ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद विनेश के लिये इस शिविर की योजना कोच एकोस ने बनाई है । इसके जरिये वह अपने भारवर्ग में यूरोप के पहलवानों के साथ अभ्यास कर सकेगी ।

विनेश ने कहा ,‘‘ मुझे अपना स्तर पता होना चाहिये । अच्छे पहलवानों के साथ अभ्यास करके मुझे अपनी कमजोरियों का पता चल जायेगा ।’’

विनेश ने कोरोना महामारी से पहले दिल्ली में एशियाई सीनियर चैम्पियनशिप में भाग लिया था जिसमें उसने कांस्य पदक जीता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sports Ministry approved Vinesh and his team to practice 40 days in Hungary

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे