कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 325 सदस्यीय भारतीय दल जाएगा ऑस्ट्रेलिया, खेल मंत्रालय की मंजूरी

By विनीत कुमार | Updated: March 26, 2018 15:36 IST2018-03-26T15:36:01+5:302018-03-26T15:36:01+5:30

ऑस्ट्रेलिया जाने वाले दल की लिस्ट में कई अतिरिक्त नामों को खेल मंत्रालय ने हटा दिया था जिसे लेकर पिछले हफ्ते IOA ने नाराजगी जताई थी।

sports ministry after controversy approves 325 indian contingent for commonwealth games 2018 | कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 325 सदस्यीय भारतीय दल जाएगा ऑस्ट्रेलिया, खेल मंत्रालय की मंजूरी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018

नई दिल्ली, 26 मार्च: खेल मंत्रालय ने पुष्टि कर दी है कि 4 अप्रैल से शुरू होने जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 325 सदस्यीय भारतीय दल ऑस्ट्रेलिया जाएगा। इसके तहत भारतीय दल में 221 एथलीट, 58 कोच, 17 डॉक्टर और फीजियो सहित 7 मैनेजर और 22 अन्य अधिकारी शामिल हैं। चार साल में एक बार होने वाले यह खेल इस बार ऑस्ट्रेलिया को गोल्ड कोस्ट शहर में आयोजित होने जा रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार व्यक्तिगत स्पर्धाओं में सबसे ज्यादा खिलाड़ी भारत की ओर से एथलेटिक्स और शूटिंग से हैं। एथलेटिक्स में भारत की ओर से 31 जबकि शूटिंग में 27 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। वहीं, भारत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) में 16 और कुश्ती में 12 चेहरे भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे। बैडमिंटन के लिए 10 सदस्यीय दल ऑस्ट्रेलिया में मौजूद होगा। इसमें वर्ल्ड नंबर-2 किदंबी श्रीकांत और महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-3 पीवी सिंधु जैसे दिग्गज हैं।

सिंधु राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक भी होंगी। खेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया, 'ऑस्ट्रेलिया जा रहे इन सदस्यों का खर्च खेल भारतीय प्राधिकरण (साई) उठायेगा। साई इसके लिए एक नोडल ऑफिसर नियुक्त करेगा जो तमाम विभागों जैसे आईओए, नाडा से संपर्क में रहेगा।'   

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया जाने वाले दल की लिस्ट में कई अतिरिक्त नामों को खेल मंत्रालय ने हटा दिया था जिसे लेकर पिछले हफ्ते भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद गुरुवार को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भरोसा जताया था कि मंत्रालय फिर से पूरे मसले पर विचार करेगा।

Web Title: sports ministry after controversy approves 325 indian contingent for commonwealth games 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे