पूरे साल छाया रहेगा खेलों का जलवा, जानिए 2018 का स्पोर्ट्स कैलेंडर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 2, 2018 04:05 PM2018-01-02T16:05:13+5:302018-01-02T16:08:47+5:30

2018 में पूरे साल कई खेलों का जलवा छाया रहेगा, इस साल एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और हॉकी और फुटबॉल वर्ल्ड कप होंगे

Sports calendar 2018: Schedule of important sports events of this year | पूरे साल छाया रहेगा खेलों का जलवा, जानिए 2018 का स्पोर्ट्स कैलेंडर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018

2018 का पूरा साल खेल इवेंट्स से भरा रहेगा। इस साल फीफा वर्ल्ड कप से लेकर, हॉकी वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स से लेकर एशियन गेम्स तक कई बड़े खेल स्पर्धाएं आयोजित होंगी। साथ ही इस पूर साल क्रिकेट के मैदान पर भी जमकर ऐक्शन देखने को मिलेगा और टीम इंडिया इस साल दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। आइए एक नजर डालें इस साल होने वाली बड़े खेल इवेंट्स पर।

भारत में इस साल आयोजित होंगे तीन बड़े खेल इवेंट्स

इस साल भारत में तीन बड़े खेल इवेंट्स का आयोजन होगा, जिनमें 28 साल बाद सितंबर में आयोजित होने वाला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट, नवंबर में भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप और नवंबर में ही आयोजित होने वाले महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप शामिल हैं। भारत में आखिरी बार एशिया कप का आयोजन 1990 में हुआ था। वहीं पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक भुवनेश्वर में होगा। नवंबर में ही भारत में महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप का भी आयोजन होगा, जिसमें 64 देशों के भाग लेने की संभावनाएं हैं।

2018 में होने वाले बड़े खेल इवेंट्स

जनवरी
5 जनवरी-28 जनवरी: भारत vs दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैच
13 जनवरी-28 जनवरीः अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप
15 जनवरी-28 जनवरीः ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस
23 दिसंबर 2017 से 14 जनवरीः प्रीमियर बैडमिंटन लीग
29 जनवरीः इंडियन ओपन (बैडमिंटन)

फरवरी
1-24 फरवरी: भारत vs दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 वनडे, 3 टी20 
9-25 फरवरी: विंटर ओलंपिक (प्योंगचांग, दक्षिण कोरिया)

मार्च
9-18 मार्चः विंटर पैरालंपिक (प्योंगचांग, दक्षिण कोरिया)

8-20 मार्च: भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश का टी20 टूर्नामेंट 
14-18 मार्च: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपयनशिप

अप्रैल
4 अप्रैल-31 मई: इंडियन प्रीमियर लीग
4-15 अप्रैल: कॉमनवेल्थ गेम्स (गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया)

मई
13 मईः इंग्लिश प्रीमियर लीग फाइनल (फुटबॉल)
16 मई: यूरोपा लीग फाइनल (फुटबॉल) 
26 मई: चैंपियंस लीग फाइनल (फुटबॉल)
27 मई-10 जून: फ्रेंच ओपन (टेनिस)

जून
14 जून-5 जुलाई: फीफा वर्ल्ड कप (रूस)

जुलाई
2-15 जुलाई: विंबलडन
3 जुलाई-11 सितंबर: भारत का इंग्लैंड दौरा (क्रिकेट)
15 जुलाई: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल, मास्को
21 जुलाई- 5 अगस्त: महिला हॉकी वर्ल्ड कप (इंग्लैंड)

अगस्त
1-5 अगस्त: भारत vs इंग्लैंड, पहला टेस्ट
9-13 अगस्त: भारत vs इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट
18 अगस्त-2 सितंबर: एशियन गेम्स (जकार्ता, इंडोनेशिया)
18-22 अगस्त: भारत vs इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट
27 अगस्त-9 सितंबर: यूएस ओपन
30 अगस्त-3 सितंबरः भारत vs इंग्लैंड, चौथा टेस्ट
31 अगस्त-14 सितंबरः वर्ल्ड चैंपियनशिप (शूटिंग)

सितंबर
15-20 सितंबर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट (भारत)

अक्टूबर
22-28 अक्टूबर: WTA फाइनल्स, सिंगापुर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का भारत दौरा (तारीखें अभी निर्धारित नहीं) 

नवंबर
3-24 नवंबर: महिला क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप (वेस्टइंडीज)
10-11 नवंबर: टेनिस फेडरेशन कप
20-25 नवंबर: वर्ल्ड सुपर सीरीज (बैडमिंटन)
23-25 नवंबर: डेविस कप फाइनल
28 नवंबर-16 दिसंबर: पुरुष हॉकी वर्ल्ड कपः (भारत)
महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप (भारत)दिसंबर

दिसंबर 2018-फरवरी 2019: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (तारीखें तय होना बाकी) 

Web Title: Sports calendar 2018: Schedule of important sports events of this year

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे