Spanish league: रीयाल मैड्रिड की अप्रत्याशित हार के बाद बार्सीलोना को रायो वालेकानो ने 2-1 से हराया, इस मौके से चूकी, 11 अंकों का अंतर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 27, 2023 14:37 IST2023-04-27T14:33:27+5:302023-04-27T14:37:19+5:30
Spanish league: बार्सीलोना यह मैच जीत जाती तो 2019 के बाद पहला स्पेनिश लीग खिताब जीतने का उसका दावा पुख्ता हो जाता, क्योंकि मैड्रिड को एक दिन पहले ही गिरोना ने 4-2 से हराया।

रायो वालेकानो से 2-1 से हार गई। बार्सीलोना और दूसरे स्थान पर काबिज मैड्रिड के बीच 11 अंकों का अंतर है।
Spanish league: रीयाल मैड्रिड की अप्रत्याशित हार के बाद बार्सीलोना के पास स्पेनिश लीग फुटबॉल में अपनी बढ़त में इजाफा करने का सुनहरा मौका था, लेकिन टीम इससे चूक गई और रायो वालेकानो से 2-1 से हार गई। बार्सीलोना और दूसरे स्थान पर काबिज मैड्रिड के बीच 11 अंकों का अंतर है।
¿Alguien más no puede dormir? 🙋♂️😅#SigamosSoñandopic.twitter.com/JrSQGA1K2Q
— Rayo Vallecano (@RayoVallecano) April 27, 2023
अगर बार्सीलोना यह मैच जीत जाती तो 2019 के बाद पहला स्पेनिश लीग खिताब जीतने का उसका दावा पुख्ता हो जाता, क्योंकि मैड्रिड को एक दिन पहले ही गिरोना ने 4-2 से हराया। मैड्रिड का फोकस मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल और ओसासुना के खिलाफ कोपा डेल रे फाइनल पर है।
⚡️ ¡¡¡FINAAAAL DEL PARTIDO EN VALLECAS!!! (2-1)
— Rayo Vallecano (@RayoVallecano) April 26, 2023
⚽️ Álvaro y Fran García.
¡Inmensa victoria para alcanzar los 4⃣3⃣ puntos en la tabla!#RayoBarça#VamosRayopic.twitter.com/shC8oa9I5q
अब बार्सीलोना को रीयाल बेटिस और ओसासुना से खेलना है। रायो इस जीत के बाद नौवें स्थान पर है। उसके लिये 19वें मिनट में अलवारो गार्शिया और 53वें मिनट में फ्रान गार्शिया ने गोल दागे। बार्सीलोना के लिये एकमात्र गोल आखिरी क्षणों में रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने किया। अन्य मैचों में एटलेटिको ने मालोरका को 3-1 से मात दी। वहीं अलमेरिया ने गेटाफे को 2-1 से हराया।
⚡️ MATAGIGANTES⚡️#RayoBarça#VamosRayopic.twitter.com/SyRB5svUzG
— Rayo Vallecano (@RayoVallecano) April 26, 2023
प्रीमियर लीग: लिवरपूल ने वेस्ट हैम को हराया
प्रीमियर लीग फुटबॉल अंतिम चार में पहुंचने की उसकी राह भले ही दुश्वार हो लेकिन लिवरपूल ने हार नहीं मानी है। जर्गेन क्लोप की टीम ने वेस्ट हैम को 2 . 1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। जोएल माटिप ने 67वें मिनट में हेडर पर निर्णायक गोल किया।
इससे पहले लुकास पाकेटा ने 12वें मिनट में वेस्ट हैम को बढ़त दिलाई लेकिन कोडी गाकपो ने लिवरपूल के लिये छह मिनट बाद बराबरी का गोल किया। लिवरपूल अब छठे स्थान पर है लेकिन चौथे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर यूनाइटेड के उससे छह अंक अधिक है। अब उसे दो ही मैच और खेलने हैं।