Spanish league football 2023: लेवांडोवस्की के बिना खेलते हुए बार्सीलोना ने एटलेटिको को 1-0 से हराकर रीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढ़त बनाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 9, 2023 19:37 IST2023-01-09T19:36:06+5:302023-01-09T19:37:20+5:30

Spanish league football 2023: बार्सीलोना स्पेनिश सुपर कप खेलने सऊदी अरब जायेगी। सामना बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल में कोपा डेल रे चैम्पियन बेटिस से होगा, जबकि मैड्रिड और वालेंशिया दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे।

Spanish league football 2023 Robert Lewandowski not play Barcelona beat Atletico 1-0 open up three-point lead over Real Madrid | Spanish league football 2023: लेवांडोवस्की के बिना खेलते हुए बार्सीलोना ने एटलेटिको को 1-0 से हराकर रीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढ़त बनाई

रीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढ़त बना ली।

Highlightsरीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढ़त बना ली।मैड्रिड को शनिवार को विलारीयाल ने 2-1 से हराया।एटलेटिको इस हार के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गया।

Spanish league football 2023: अपने स्टार खिलाड़ी रॉबर्ट लेवांडोवस्की के बिना खेलते हुए भी बार्सीलोना ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में एटलेटिको को 1 . 0 से हराकर रीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढ़त बना ली। मैड्रिड को शनिवार को विलारीयाल ने 2-1 से हराया।

एटलेटिको इस हार के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गया। बार्सीलोना के लिये पहले हाफ में उस्मान डेम्बेले ने गोल दागा। बार्सीलोना को इस मैच में अपने शीर्ष स्कोरर लेवांडोवस्की (13 गोल) के बिना उतरना पड़ा क्योंकि विश्व कप ब्रेक से पहले पोलैंड के इस स्ट्राइकर पर तीन मैचों का निलंबन लगाया गया था।

अब बार्सीलोना स्पेनिश सुपर कप खेलने सऊदी अरब जायेगी। उसका सामना बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल में कोपा डेल रे चैम्पियन बेटिस से होगा जबकि मैड्रिड और वालेंशिया दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। रीयाल सोशिदाद ने एक अन्य मैच में अलमेरिया को हराया जबकि बेटिस ने रायो वालेकानो को 2-1 से मात दी। सेविला ने गेटाफे को 2 . 1 से हराया।

शीर्ष टीमें उलटफेर से बचकर फ्रेंच कप के अंतिम 32 में

लोरियेंट, रेम्स और टाउलोस जैसी शीर्ष टीमों ने उलटफेर से बचते हुए फ्रेंच कप फुटबॉल के अंतिम 32 में प्रवेश कर लिया। चार बार की विजेता आक्सेरे ने तीसरे दर्जे की टीम डंकेरकी से 2 . 2 से ड्रॉ खेला। लिली ने ट्रोयेस को 2 . 0 से हराया। टाउलोस ने पांचवें दर्जे की टीम लानियन को 7-1 से हराया। लोरियेंट ने अमैच्योर टीम ला चाताइनेरी को 6-0 से शिकस्त दी। रीम्स ने अमैच्योर लून प्लाग को 7 . 0 से हराया।

ले ग्राएत के बयान के बाद एमबाप्पे ने किया जिदान का बचाव

फ्रांस फुटबॉल महासघ के अध्यक्ष नोएल ले ग्राएत के अपमानजनक बयान के बाद काइलियान एमबाप्पे ने देश के महान फुटबॉल खिलाड़ी जिनेदीन जिदान का बचाव किया है । फ्रांस के विश्व कप स्टार एमबाप्पे ने रविवार को ट्वीट किया ,‘‘ जिदान फ्रांस है । लीजैंड का इस तरह अपमान नहीं किया जाता ।’’

फ्रांस को 1998 में पहला विश्व कप और 2000 यूरो चैम्पियनशिप जिताने वाले जिदान की गिनती महानतम खिलाड़ियों में होती है । उन्होंने दो विश्व कप फाइनल में गोल किये और एक बार हारे , एमबाप्पे की तरह। हाल ही में फ्रांस के कोच दिदियेर देसचैम्प्स का अनुबंध जुलाई 2026 तक बढाने वाले ले ग्राएत से आरएमसी के रेडियो टॉक शो पर इन अटकलों के बारे में पूछा गया था कि ब्राजील से टिटे के जाने के बाद क्या जिदान उसके कोच बन सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा था ,‘अगर ऐसा होता है तो मुझे हैरानी होगी।

अगर वह चाहते हैं तो जा सकते हैं, मुझसे इससे कोई सरोकार नहीं है। मैं जिदान से कभी नहीं मिला और फ्रांस फुटबॉल महासंघ ने दिदियेर से अलग होने के बारे में सोचा नहीं।’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर जिदान वहां जाते हैं। क्या उसने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की, नहीं। मैं फोन भी नहीं उठाता।’ 

फ्रांस की खेलमंत्री एमेलिया ओडिया कास्टेरा ने ले ग्राएत का नाम लिये बिना उन्हें जिदान से माफी मांगने के लिये कहा। उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे एक महान खिलाड़ी के बारे में इस तरह की अपमानजनक बात से हम सभी आहत है । फ्रांस के एक शीर्ष खेल महासंघ के अध्यक्ष को ऐसा नहीं कहना चाहिये था। जिदान से माफी मांगे।’’ 

Web Title: Spanish league football 2023 Robert Lewandowski not play Barcelona beat Atletico 1-0 open up three-point lead over Real Madrid

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Real Madrid