Spanish Football League La Liga: छह मैचों से चले आ रहे विजय अभियान को बार्सिलोना ने रोका, एटलेटिको मैड्रिड को 1-0 से हराया, 30 मैचों में 76 अंक के साथ खिताब जीतने के करीब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 24, 2023 15:50 IST2023-04-24T15:49:39+5:302023-04-24T15:50:30+5:30

Spanish Football League La Liga: बार्सिलोना के 30 मैचों में 76 अंक हैं और उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रियाल मैड्रिड पर 11 अंक की बढ़त हासिल कर ली है। रियाल मैड्रिड के 30 मैचों में 65 अंक हैं।

Spanish Football League La Liga Barcelona halt six-match winning streak beat Atletico Madrid 1-0 close winning Spanish league title 76 points from 30 matches | Spanish Football League La Liga: छह मैचों से चले आ रहे विजय अभियान को बार्सिलोना ने रोका, एटलेटिको मैड्रिड को 1-0 से हराया, 30 मैचों में 76 अंक के साथ खिताब जीतने के करीब

अभी आठ दौर के मैच होने बाकी हैं।

Highlightsअभी आठ दौर के मैच होने बाकी हैं।पिछले 13 मैचों से चला आ रहा अजेय अभियान भी थम गया। सेविला ने विल्लारियाल को 2-1 से जबकि वेलेंसिया ने एल्ची को 2-0 से हराया।

Spanish Football League La Liga: बार्सिलोना ने एटलेटिको मैड्रिड के पिछले छह मैचों से चले आ रहे विजय अभियान को रोककर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में खिताब जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। बार्सिलोना ने फेरान टोरेस के 44वें मिनट में किए गए गोल की मदद से एटलेटिको को 1-0 से हराया जिससे वह चार साल में पहली बार स्पेनिश लीग का खिताब जीतने के करीब पहुंच गया है।

बार्सिलोना के 30 मैचों में 76 अंक हैं और उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रियाल मैड्रिड पर 11 अंक की बढ़त हासिल कर ली है। रियाल मैड्रिड के 30 मैचों में 65 अंक हैं। अभी आठ दौर के मैच होने बाकी हैं। एटलेटिको का इस हार से पिछले 13 मैचों से चला आ रहा अजेय अभियान भी थम गया। वह 30 मैचों में 60 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बना हुआ है। अन्य मैचों में सेविला ने विल्लारियाल को 2-1 से जबकि वेलेंसिया ने एल्ची को 2-0 से हराया।

नैपोली ने युवेंटस को हराया, अगले सप्ताह जीत सकता है सेरी ए का खिताब

गियाकोमो रासपदोरी के दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से नैपोली ने युवेंटस को 1-0 से हराया और वह अगले सप्ताह इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए का खिताब अपने नाम कर सकता है। इस जीत से नैपोली ने दूसरे नंबर पर काबिज लाजियो पर 17 अंक की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।

नैपोली के अब 31 मैचों में 78 अंक हो गए हैं जबकि लाजियो के इतने ही मैचों में 61 अंक है। युवेंटस 31 मैचों में 59 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। अगर नैपोली अगले शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर सलेर्निटाना को हरा देता है और इंटर मिलान उसी दिन बाद में लाजियो को जीत दर्ज करने से रोक देता है।

तो फिर नैपोली छह दौर पहले ही खिताब अपने नाम कर लेगा। यह पिछले तीन दशक से भी अधिक समय में पहला अवसर होगा जबकि नैपोली सेरी ए का खिताब जीतेगा। एक अन्य मैच में इंटर मिलान ने रोमेलु लुकाकू के दो गोल की मदद से इंपोली को 3-0 से पराजित किया।

मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी में होगा एफए कप का खिताबी मुकाबला

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने विक्टर लिंडेलोफ के विजयी गोल की मदद से ब्राइटन को पेनल्टी शूटआउट में 7-6 से हराकर एफए कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी मैनचेस्टर सिटी से होगा। मैनचेस्टर यूनाइटेड और ब्राइटन के बीच दूसरा सेमीफाइनल नियमित समय तक गोल रहित रहा जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।

यह पहला अवसर होगा जबकि एफए कप के फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी आमने-सामने होंगे। सिटी ने शनिवार को पहले सेमीफाइनल में शेफील्ड यूनाइटेड को 3-0 से हराया था। सिटी के पास यूनाइटेड के 1999 के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। यूनाइटेड ने तब एक ही सत्र में प्रीमियर लीग, चैंपियंस लीग और एफए कप के खिताब जीते थे।

Web Title: Spanish Football League La Liga Barcelona halt six-match winning streak beat Atletico Madrid 1-0 close winning Spanish league title 76 points from 30 matches

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे