दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को पहले टी20 में हराया

By भाषा | Updated: July 20, 2021 14:37 IST2021-07-20T14:37:15+5:302021-07-20T14:37:15+5:30

South Africa beat Ireland in the first T20 | दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को पहले टी20 में हराया

दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को पहले टी20 में हराया

डबलिन, जुलाई (एपी) आयरलैंड को अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 33 रन से पराजय का सामना करना पड़ा ।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 165 रन बनाये । कैगिसो रबाडा ने आखिरी ओवर में चार चौके जड़े । जवाब में आयरलैंड ने आठवें ओवर में ही पांच विकेट 46 रन पर गंवा दिये थे । बीस ओवर पूरे होने पर टीम नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी ।

वनडे श्रृंखला 1 . 1 से ड्रा रहने के बाद टी20 से उम्मीद बंधी थी लेकिन पहला ही मैच एकतरफा रहा ।

आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने जॉर्ज लिंडे की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए । केविन ओब्रायन को रबाडा ने पहली गेंद पर रवाना कर दिया ।

जॉर्ज डॉकरेल और एंडी बालबर्नी को लुंगी एंगिडी ने विकेट के पीछे लपकवाया । आयरलैंड के पांच विकेट 46 रन पर गिर गए जब आखिरी मैच में शतक जमाने वाले सिमी सिंह चार रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर बोल्ड हुए । शम्सी ने 27 रन देकर चार विकेट लिये । आखिरी जोड़ी बैरी मैकार्थी और जोश लिटिल ने 44 रन की नाबाद साझेदारी की ।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिये एडेन मार्कराम ने सर्वाधिक 39 रन बनाये । रबाडा ने आखिरी ओवर में चार चौकों समेत 17 रन जोड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Africa beat Ireland in the first T20

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे