सोनम मलिक ने डब्ल्यूएफआई के नोटिस पर जवाब दिया, महासंघ को विनेश के जवाब का इंतजार

By भाषा | Updated: August 13, 2021 17:29 IST2021-08-13T17:29:56+5:302021-08-13T17:29:56+5:30

Sonam Malik responds to WFI notice, federation awaits Vinesh's reply | सोनम मलिक ने डब्ल्यूएफआई के नोटिस पर जवाब दिया, महासंघ को विनेश के जवाब का इंतजार

सोनम मलिक ने डब्ल्यूएफआई के नोटिस पर जवाब दिया, महासंघ को विनेश के जवाब का इंतजार

नयी दिल्ली, 13 अगस्त युवा पहलवान सोनम मलिक ने शुक्रवार को राष्ट्रीय महासंघ के नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी जबकि विनेश फोगाट की भावनात्मक बातें भी खेल संस्था का रूख नरम नहीं कर सकीं।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने विनेश को तोक्यो ओलंपिक में अनुशासनहीनता के तीन मामलों के लिये मंगलवार को निलंबित कर दिया था और साथ ही 19 साल की सोनम को नोटिस जारी किया था जिन्होंने खेलों के लिये रवाना होने से पहले अपना पासपोर्ट लेने के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) स्टाफ की मदद मांगी थी।

महासंघ के सूत्र ने कहा, ‘‘सोनम ने नोटिस का जवाब दे दिया है और वादा किया है कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेंगी। महासंघ जल्द ही इस मामले पर फैसला करेगा। ’’

विनेश ने डब्ल्यूएफआई से कहा कि वह तोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मानसिक रूप से सदमे में हैं लेकिन ऐसा लगता है कि महासंघ इससे संतुष्ट नहीं है। विनेश ने लिखा कि वह शायद मैट पर वापसी ही नहीं करेंगी।

सूत्र ने कहा, ‘‘महासंघ नोटिस पर जवाब का इंतजार कर रहा है। वह और सब क्या लिखती हैं, डब्ल्यूएफआई को इससे कोई लेना देना नहीं है। ’’

विनेश के पास डब्ल्यूएफआई का जवाब देने के लिये 16 अगस्त तक का समय है।

महासंघ ने कहा था कि विनेश ने हंगरी से तोक्यो पहुंचने के बाद काफी नखरे दिखाये थे। विनेश ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ठहरने से ही इनकार नहीं किया था बल्कि टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ ट्रेनिंग भी नहीं की थी।

साथ ही विनेश ने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक के बजाय निजी प्रायोजक के नाम का ‘सिंगलेट’ पहना था जिससे डब्ल्यूएफआई ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

विनेश को कई बार फोन किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonam Malik responds to WFI notice, federation awaits Vinesh's reply

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे