तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाली सोनम, अंशु और चार सेलर टॉप्स में शामिल

By भाषा | Updated: April 16, 2021 19:19 IST2021-04-16T19:19:54+5:302021-04-16T19:19:54+5:30

Sonam, Anshu and four sailor tops in Tokyo Olympics quota | तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाली सोनम, अंशु और चार सेलर टॉप्स में शामिल

तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाली सोनम, अंशु और चार सेलर टॉप्स में शामिल

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल खेल मंत्रालय ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहलवान सोनम मलिक और अंशु मलिक के अलावा चार सेलरों को अपनी ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम’ (टॉप्स) के कोर ग्रुप में शामिल किया।

यह फैसला सात अप्रैल को मिशन ओलंपिक इकाई की 56वीं बैठक के दौरान लिया गया। निर्णय किया गया कि ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले सभी खिलाड़ियों का टॉप्स के जरिये सहयोग किया जायेगा।

अंशु (57 किग्रा) और सोनम (62 किग्रा) को कजाखस्तान के अलमाटी में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में रजत पदक जीतकर ओलंपिक स्थान सुनिश्चित करने के बाद टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल किया गया। इसके बाद 19 साल की अंशु ने शुक्रवार को स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

दोनों पहलवान पहले टॉप्स ‘डेवलपमेंट ग्रुप’ का हिस्सा थीं और तोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल करने वाले छह पहलवानों में शामिल हैं।

वहीं तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके चार सेलरों को भी टॉप्स योजना में शामिल किया गया जिन्होंने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया।

नेत्रा कुमानन मुसानाह ओपन चैम्पियनशिप में लेजर रेडियल स्पर्धा के जरिये ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला सेलर बनीं। विष्णु सरवनन के साथ गणपति चेंगप्पा और वरूण ठक्कर की जोड़ी ने भी हाल में ओमान में एशियाई क्वालीफायर के लिये तोक्यो का टिकट कटाया।

विष्णु ने लेजर स्टैंडर्ड क्लास स्पर्धा में क्वालीफाई किया तो गणपति और वरूण की जोड़ी ने पुरूषों की 49अर क्लास स्पर्धा में कट हासिल किया।

इस समय टॉप्स के कोर ग्रुप में 113 एथलीट शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonam, Anshu and four sailor tops in Tokyo Olympics quota

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे