सोदीदाद ने एथलेटिक बिलबाओ को बराबरी पर रोका

By भाषा | Updated: April 8, 2021 10:48 IST2021-04-08T10:48:04+5:302021-04-08T10:48:04+5:30

Sodidad holds athletic Bilbao on par | सोदीदाद ने एथलेटिक बिलबाओ को बराबरी पर रोका

सोदीदाद ने एथलेटिक बिलबाओ को बराबरी पर रोका

मैड्रिड, आठ अप्रैल (एपी) रोबर्टो लोपेज के 89वें मिनट में दागे गोल की बदौलत रीयाल सोसीदाद ने स्पेनिश लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को यहां एथलेटिक बिलबाओ को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।

रीयाल सोसीदाद ने पिछले साल स्थगित हुए कोपा डेल रे फाइनल में एथलेटिक को हराकर खिताब जीता था और फिर बुधवार को ला लीगा लीग मैच में पिछड़ने के बाद अंतिम लम्हों में बराबरी हासिल करके मैच ड्रॉ कराया।

एथलेटिक को 85वें मिनट में एसिएर विलालिब्रे ने बढ़त दिलाई लेकिन इसके कुछ ही मिनटों बाद लोपेज ने गोल दागकर सोसीदाद को बराबरी दिला दी।

इस ड्रॉ से सोसीदाद की टीम 46 अंक के साथ दोबारा पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। टीम चौथे स्थान पर चल रहे सेविला से 12 अंक पीछे है। एथलेटिक की टीम 10वें स्थान पर खिसक गई है जिससे उसकी यूरोपीय चैंपियनशिप में क्वालीफिकेशन की राह बेहद मुश्किल हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sodidad holds athletic Bilbao on par

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे