सिंधू, श्रीकांत सेमीफाइनल में हारे, इंडोनेशिया मास्टर्स से भारतीय चुनौती समाप्त

By भाषा | Updated: November 20, 2021 19:30 IST2021-11-20T19:30:16+5:302021-11-20T19:30:16+5:30

Sindhu, Srikanth lose in semi-finals, Indonesia Masters ends Indian challenge | सिंधू, श्रीकांत सेमीफाइनल में हारे, इंडोनेशिया मास्टर्स से भारतीय चुनौती समाप्त

सिंधू, श्रीकांत सेमीफाइनल में हारे, इंडोनेशिया मास्टर्स से भारतीय चुनौती समाप्त

बाली, 20 नवंबर दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को क्रमश: महिला और पुरुष एकल के अपने-अपने मुकाबले हार गये जिससे टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गयी।

  सिंधू जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची से सीधे गेम में हार गई जबकि श्रीकांत को तीसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के एंडर्स एंटोंसेन ने शिकस्त दी।

इस मैच से पहले यामागुची के खिलाफ सिंधू का रिकॉर्ड 12 - 7 का था और इस साल दोनों मैचों में उसने उसे हराया था लेकिन आज उसका सामना नहीं कर पाई । यह एकतरफा मैच उसने 32 मिनट के भीतर 13 - 21, 9 - 21 से गंवा दिया ।

तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थी और दोनों गेम में शुरू ही से पिछड़ गई । दूसरे गेम में कुछ समय के लिये उसने बढत बनाई लेकिन यामागुची ने शानदार वापसी करके कोई मौका नहीं दिया ।

अब जापानी खिलाड़ी का सामना चौथी वरीयता प्राप्त अन सियंग और थाइलैंड की पी चाइवान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।

पुरुष एकल के अंतिम आठ मुकाबले में हमवतन एचएस प्रणय को हराने वाले श्रीकांत एंटोंसेन को चुनौती देने में नाकाम रहे। वह 41 मिनट तक मुकाबले को 14-21, 9-21 से हार गये।

विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर रह चुके भारतीय खिलाड़ी ने मैच की शुरुआत में डेनमार्क के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर को 3-3, 4-4, 5-5 और फिर 12-11 किया लेकिन इसके बाद लय गवां बैठे।

दूसरे गेम में बेहद कम समय में वह 4-4 की बराबरी से 12-4 से पिछड़ गये और फिर वापसी करने में नाकाम रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sindhu, Srikanth lose in semi-finals, Indonesia Masters ends Indian challenge

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे