सिंधू, श्रीकांत और लक्ष्य इंडिया ओपन के मुख्य आकर्षण

By भाषा | Updated: December 20, 2021 18:18 IST2021-12-20T18:18:41+5:302021-12-20T18:18:41+5:30

Sindhu, Srikanth and Lakshya Highlights of India Open | सिंधू, श्रीकांत और लक्ष्य इंडिया ओपन के मुख्य आकर्षण

सिंधू, श्रीकांत और लक्ष्य इंडिया ओपन के मुख्य आकर्षण

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू, विश्व चैंपियनशिप के उपविजेता किदांबी श्रीकांत और कांस्य विजेता लक्ष्य सेन राष्ट्रीय राजधानी में 11 से 16 जनवरी तक होने वाले इंडिया ओपन 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण होंगे।

इस चार लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट का आयोजन कोविड-19 महामारी को देखते हुए दर्शकों के बिना किया जाएगा। यह टूर्नामेंट एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 का हिस्सा है।

हाल में विश्व चैंपियन बने लोह कीन एयु भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। सिंगापुर के इस खिलाड़ी ने स्पेन के हुएलवा में खिताब जीतकर नया इतिहास रचा था। वह ओपन युग में विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले पहले गैरवरीय खिलाड़ी हैं।

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गयी है। उनके बाद 2019 के विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत का नंबर आता है।

विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पुरुष शटलर सेन, एचएस प्रणय, पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा पुरुष एकल में अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं जो प्रतिभागियों में शामिल हैं। इंडोनेशिया के अनुभवी टॉमी सुगियार्तो भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

महिला एकल में विश्व में सातवें नंबर की सिंधू को शीर्ष वरीयता दी गयी है। उनके अलावा भारत से साइना नेहवाल तथा युवा शटलर मालविका बंसौद, आकर्षी कश्यप और अश्मिता चालिहा भी अपनी चुनौती पेश करेंगी।

शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में थाईलैंड की विश्व में 12वें नंबर की बुसानन ओंगबामरंगफान और सिंगापुर की जिया मिन इयो शामिल हैं।

पुरुष युगल वर्ग में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की स्टार भारतीय जोड़ी मुख्य आकर्षण होगी। हालांकि उन्हें तीन बार के विश्व चैंपियन और दुनिया की नंबर दो इंडोनेशियाई जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान के अलावा एक अन्य इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियंतो से कड़ी चुनौती मिलेगी।

महिला युगल में थाईलैंड की जोंगकोलफन कितिथाराकुल और राविंदा प्रजोंगजाई की दुनिया की नौवें नंबर की जोड़ी भी टूर्नामेंट में खेलेगी। भारत से अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी तथा गायत्री पी और तृषा जॉली चुनौती पेश करेंगी।

मिश्रित युगल में विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल तीन जोड़ियां इस टूर्नामेंट में खेलेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sindhu, Srikanth and Lakshya Highlights of India Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे