लाइव न्यूज़ :

सिंधू, लक्ष्य इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में

By भाषा | Updated: November 16, 2021 16:48 IST

Open in App

बाली, 16 नवंबर दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और फॉर्म में चल रहे लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनाई।

तीसरी वरीय और गत विश्व चैंपियन सिंधू ने थाईलैंड की सुपानिदा केटथोंग को महिला एकल मुकाबले में 43 मिनट में 21-15 21-19 से हराया। वह दूसरे दौर में स्पेन की क्लारा अजुरमेंदी से भिड़ेंगी।

दिन का आकर्षण हालांकि पुरुष एकल में लक्ष्य की दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंता सुनेयामा पर जीत रही।

हाइलो ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और डच ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले अल्मोड़ा के 20 साल के लक्ष्य ने एक घंटा और आठ मिनट चले रोमांचक मुकाबले में केंता को 21-17 18-21 21-17 से हराकर उलटफेर किया।

लक्ष्य अगले दौर में शीर्ष वरीय और दो बार के विश्व चैंपियन जापान के केंतो मोमोता से भिड़ेंगे।

सिंधू को पहले गेम में सुपानिदा को हराने में अधिक परेशानी नहीं हुई। भारतीय खिलाड़ी ने ब्रेक तक 11-5 की बढ़त बनाई और ब्रेक के बाद भी विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया।

दूसरे गेम में सुपानिदा ने बेहतर प्रदर्शन किया। सिंधू ने ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बनाई लेकिन थाईलैंड की खिलाड़ी ने उन्हें बड़ी बढ़त हासिल नहीं करने दी।

सिंधू ने 19-18 के स्कोर पर दो मैच प्वाइंट हासिल किए। सुपानिदा ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन दूसरे पर सिंधू ने गेम और मैच जीत लिया।

पुरुष एकल में दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी को हराया।

लक्ष्य ने पहले गेम में 6-9 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 13-11 की बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ने 14-13 के स्कोर पर लगातार चार अंक जुटाए और फिर पहला गेम अपनी झोली में डाला।

दूसरे गेम में लक्ष्य ने अच्छी शुरुआत करते हुए 4-0 की बढ़त बनाई लेकिन केंता ने वापसी करते हुए स्कोर 10-8 किया। लक्ष्य ब्रेक तक 11-10 से आगे थे। जापान के खिलाड़ी ने 14-14 के स्कोर के बाद बेहतर प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया।

निर्णायक गेम में लक्ष्य ने मानसिक मजबूती का परिचय दिया और 3-6 से पिछड़ने के बाद लगातार छह अंक के साथ 13-8 की बढ़त बनाई। केंता ने 16-16 के स्कोर पर बराबरी हासिल की लेकिन लक्ष्य ने अगले छह में से पांच अंक जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

आज ही सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की छठी वरीय पुरुष युगल जोड़ी मलेशिया के ओंग यु सिन और तियो ई यी से भिड़ेगी।

महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी का सामना डेनमार्क की एलेक्सांद्रा बोये और मेटे पाउलसन से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

क्रिकेटVIDEO: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांड्या ने लगाया ऐसा छक्का, कैमरामैन हुआ घायल; फिर हुआ कुछ ऐसा...

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!