सिंधू, लक्ष्य इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में

By भाषा | Updated: November 16, 2021 20:15 IST2021-11-16T20:15:33+5:302021-11-16T20:15:33+5:30

Sindhu, Lakshya reach second round of Indonesia Masters | सिंधू, लक्ष्य इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में

सिंधू, लक्ष्य इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में

बाली, 16 नवंबर दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने आसान जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि फॉर्म में चल रहे उनके हमवतन भारतीय लक्ष्य सेन ने मंगलवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंता सुनेयामा को हराकर उलटफेर किया।

तीसरी वरीय और गत विश्व चैंपियन सिंधू ने थाईलैंड की सुपानिदा केटथोंग को महिला एकल मुकाबले में 43 मिनट में 21-15 21-19 से हराया। वह दूसरे दौर में स्पेन की क्लारा अजुरमेंदी से भिड़ेंगी।

दिन का आकर्षण हालांकि पुरुष एकल में लक्ष्य की केंता सुनेयामा पर जीत रही।

हाइलो ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और डच ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले अल्मोड़ा के 20 साल के लक्ष्य ने एक घंटा और आठ मिनट चले रोमांचक मुकाबले में केंता को 21-17 18-21 21-17 से हराकर उलटफेर किया।

लक्ष्य अगले दौर में शीर्ष वरीय और दो बार के विश्व चैंपियन जापान के केंतो मोमोता से भिड़ेंगे।

सिंधू को पहले गेम में सुपानिदा को हराने में अधिक परेशानी नहीं हुई। भारतीय खिलाड़ी ने ब्रेक तक 11-5 की बढ़त बनाई और ब्रेक के बाद भी विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया।

दूसरे गेम में सुपानिदा ने बेहतर प्रदर्शन किया। सिंधू ने ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बनाई लेकिन थाईलैंड की खिलाड़ी ने उन्हें बड़ी बढ़त हासिल नहीं करने दी।

सिंधू ने 19-18 के स्कोर पर दो मैच प्वाइंट हासिल किए। सुपानिदा ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन दूसरे पर सिंधू ने गेम और मैच जीत लिया।

पुरुष एकल में दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी को हराया।

लक्ष्य ने पहले गेम में 6-9 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 13-11 की बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ने 14-13 के स्कोर पर लगातार चार अंक जुटाए और फिर पहला गेम अपनी झोली में डाला।

दूसरे गेम में लक्ष्य ने अच्छी शुरुआत करते हुए 4-0 की बढ़त बनाई लेकिन केंता ने वापसी करते हुए स्कोर 10-8 किया। लक्ष्य ब्रेक तक 11-10 से आगे थे। जापान के खिलाड़ी ने 14-14 के स्कोर के बाद बेहतर प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया।

निर्णायक गेम में लक्ष्य ने मानसिक मजबूती का परिचय दिया और 3-6 से पिछड़ने के बाद लगातार छह अंक के साथ 13-8 की बढ़त बनाई। केंता ने 16-16 के स्कोर पर बराबरी हासिल की लेकिन लक्ष्य ने अगले छह में से पांच अंक जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की छठी वरीय पुरुष युगल जोड़ी को मलेशिया के ओंग यु सिन और तियो ई यी के खिलाफ 17-21 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने डेनमार्क की एलेक्सांद्रा बोये और मेटे पाउलसन को 9-21 21-11 21-18 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sindhu, Lakshya reach second round of Indonesia Masters

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे