ओलंपिक के बाद के दौरे में भी मानसिक स्वास्थ्य की वकालत करेंगी सिमोन बाइल्स

By भाषा | Updated: August 19, 2021 19:52 IST2021-08-19T19:52:00+5:302021-08-19T19:52:00+5:30

Simone Biles to advocate for mental health in post-Olympics tour | ओलंपिक के बाद के दौरे में भी मानसिक स्वास्थ्य की वकालत करेंगी सिमोन बाइल्स

ओलंपिक के बाद के दौरे में भी मानसिक स्वास्थ्य की वकालत करेंगी सिमोन बाइल्स

वाशिंगटन, 19 अगस्त (एपी) अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने कभी भी नहीं सोचा था कि उनका दूसरा ओलंपिक उनके खेल के लिये नहीं बल्कि उनके प्रतिस्पर्धा से बाहर होने की वजह ‘मानसिक दबाव’ से चर्चा का विषय बन जायेगा। लेकिन बाइल्स इस बात से संतुष्ट हैं कि वह बता सकीं कि उचित मानसिक स्वास्थ्य खेलों के सभी स्तर पर अहम भूमिका निभाता है। बाइल्स ने मानसिक दबाव का हवाला देते हुए तोक्यो ओलंपिक के छह में से पांच फाइनल्स से हटने का फैसला किया था। वह इस बात से खुश हैं कि कम से कम वह बता सकीं कि खिलाड़ियों के पास भी अपनी मानसिक स्थिति के बारे में बात करने का अधिकार है और भले ही वे कितनी भी सुर्खियों में हों, अगर वे ठीक नहीं हैं तो इसके बारे में बात करने में कोई परेशानी नहीं है। बाइल्स जापान से टीम प्रतियोगिता का रजत पदक और बैलेंजस बीम में व्यक्तिगत कांस्य पदक लेकर लौंटी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दुनिया के लिये कुछ नहीं बदलूंगी। मैंने खिलाड़ियों को अपनी मानसिक हालत और उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करने का मंच दिया और वे सीखें कि आप खुद को एक व्यक्ति के तौर पर एक एथलीट से आगे रख सकते हो। ’’ बाइल्स अब ओलंपिक के बाद ‘गोल्ड ओवर अमेरिका टूर’ पर इसी संदेश को सभी तक पहुंचायेंगी। इस विशेष कार्यक्रम में देश के ओलंपिक चैम्पियन भी जुड़ेंगे। एरिजोना के टस्कन में 21 सितंबर से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम 35 शहरों में आयोजित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Simone Biles to advocate for mental health in post-Olympics tour

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tokyojapanजापान