वालडेरामा (स्पेन) 16 अक्टूबर भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर की एंडालुसिया मास्टर्स टूर्नामेंट के शुरुआती दो दौर में खराब खेल के कारण कट में जगह बनाने से चूक गये।
पहले दौर में 82 का निराशाजनक कार्ड खेलने वाले भुल्लर ने दूसरे दौर में शानदार वापसी की और 13 शॉट का सुधार करते हुए 69 का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर हालांकि नौ ओवर का रहा जो कट हासिल करने के लिए काफी नहीं था।
कुल छह ओवर तक का स्कोर करने वाले खिलाड़ियों ने कट में प्रवेश किया।
शुभंकर का प्रदर्शन और निराशाजनक रहा। उन्होंने दूसरे दौर में चार ओवर 75 का स्कोर किया। उन्होंने पहले आठ ओवर 79 का कार्ड खेला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।