मिस इंडिया यूएसए 2017 का श्री सैनी ने जीता खिताब, जानें कुछ खास बातें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 19, 2017 10:40 IST2017-12-19T10:39:23+5:302017-12-19T10:40:31+5:30

अमेरिका के वॉशिंगटन प्रांत की निवासी और भारतीय मूल की श्री सैनी ने इस साल का मिस इंडिया-यूएसए खिताब जीत लिया है।

shree sain becomes miss india usa | मिस इंडिया यूएसए 2017 का श्री सैनी ने जीता खिताब, जानें कुछ खास बातें

मिस इंडिया यूएसए 2017 का श्री सैनी ने जीता खिताब, जानें कुछ खास बातें

अमेरिका के वॉशिंगटन प्रांत की निवासी और भारतीय मूल की श्री सैनी ने इस साल का मिस इंडिया-यूएसए खिताब जीत लिया है। श्री महज 21 साल की हैं और वह मूल रूप से पंजाब से ताल्लुक रखती हैं और मात्र 12 साल की उम्र में उन्हें पेसमेकर लगाया जा चुका है।

वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट 21 साल की श्री का कहना है कि वह सेवा के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं। जब  श्री केवल 12 साल की थीं तो दिल की बीमारी से जूझ रही थीं। उन्हें पेसमेकर लगाया गया था। जिसके बाद उन्हें कह दिया गया था कि अब वह कभी डांस नहीं कर पाएंगे , लेकिन फिर भी वह अब सभी के लिए एक प्रेरणा की तरह बन गई हैं।

रंगभेद का शिकार

श्री ने बताया है कि वह किस तरह से रंगभेद का शिकार हो चुकी हैं। श्री हाई स्कूल की पढ़ाई के दौरान नस्लीय दुव्यर्वहार का शिकार हो चुकी हैं।  उस समय उनके साथ धौंस-दपट और धक्का-मुक्की की गई थी। उन्होंने इन सभी बाधाओं को पार कर कामयाबी हासिल की है। वहीं इस प्रतियोगिता की श्रेणी में सिमरन दूसरे नंबर पर रहीं और कृतिका को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। 

Web Title: shree sain becomes miss india usa

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे