शतर कमल हारे, टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस से भारत के लिए मेडल की सभी उम्मीदें खत्म

By भाषा | Updated: July 27, 2021 10:36 IST2021-07-27T09:58:23+5:302021-07-27T10:36:31+5:30

टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस से भारत के लिए निराशाजनक खबर आई है। अंचता शरत कमल को पुरुष एकल के तीसरे दौर में ओलंपिक और विश्व चैंपियन मा लांग से हार का सामना करना पड़ा है।

Tokyo Olympics Sharath Kamal loses, Indian challenge ends in table tennis | शतर कमल हारे, टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस से भारत के लिए मेडल की सभी उम्मीदें खत्म

चीन के मा लांग से हारे अचंता शरत कमल (फाइल फोटो)

Highlightsअचंता शरत कमल को तीसरे दौर में मा लांग ने 4-1 से हरायाचीन के मा लांग मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन हैं, टेबल टेनिस में अब भारतीय चुनौती समाप्त

टोक्यो: अचंता शरत कमल की मंगलवार को तीसरे दौर में चीन के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन मा लांग से हार के साथ भारत की टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती समाप्त हो गयी। 

शरत ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को पहले तीन गेम में कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें 1-4 (7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11) से हार का सामना करना पड़ा। शरत और मनिका बत्रा मिश्रित युगल में पहले ही बाहर हो गये थे। 

मनिका भी महिला एकल में तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही थी। जी साथियान और सुतिर्था मुखर्जी भी अपने एकल मैचों में शुरू में ही हार गये थे। 

टोक्यो ओलंपिक शूटिंग टीम भी हुई बाहर

भारत की एलावेनिल वलारिवन/दिव्यांश और अंजुम/दीपक की निशानेबाजी टीम भी 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा के दूसरे चरण में क्वालीफाई करने से चूक गई। 


इससे पहले भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी और मनु भाकर भी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन के दूसरे चरण में मंगलवार को पहले चरण का प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे और आखिर में उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा।

Web Title: Tokyo Olympics Sharath Kamal loses, Indian challenge ends in table tennis

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे