शतर कमल हारे, टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस से भारत के लिए मेडल की सभी उम्मीदें खत्म
By भाषा | Updated: July 27, 2021 10:36 IST2021-07-27T09:58:23+5:302021-07-27T10:36:31+5:30
टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस से भारत के लिए निराशाजनक खबर आई है। अंचता शरत कमल को पुरुष एकल के तीसरे दौर में ओलंपिक और विश्व चैंपियन मा लांग से हार का सामना करना पड़ा है।

चीन के मा लांग से हारे अचंता शरत कमल (फाइल फोटो)
टोक्यो: अचंता शरत कमल की मंगलवार को तीसरे दौर में चीन के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन मा लांग से हार के साथ भारत की टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती समाप्त हो गयी।
शरत ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को पहले तीन गेम में कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें 1-4 (7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11) से हार का सामना करना पड़ा। शरत और मनिका बत्रा मिश्रित युगल में पहले ही बाहर हो गये थे।
मनिका भी महिला एकल में तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही थी। जी साथियान और सुतिर्था मुखर्जी भी अपने एकल मैचों में शुरू में ही हार गये थे।
टोक्यो ओलंपिक शूटिंग टीम भी हुई बाहर
भारत की एलावेनिल वलारिवन/दिव्यांश और अंजुम/दीपक की निशानेबाजी टीम भी 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा के दूसरे चरण में क्वालीफाई करने से चूक गई।
#TokyoOlympics: India's shooting teams of Elavenil/Divyansh and Anjum/Deepak fail to qualify for 10m Air Rifle mixed team Stage 2
— ANI (@ANI) July 27, 2021
इससे पहले भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी और मनु भाकर भी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन के दूसरे चरण में मंगलवार को पहले चरण का प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे और आखिर में उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा।