सेविला ने वोल्फस्बर्ग से ड्रॉ खेला
By भाषा | Updated: September 30, 2021 12:33 IST2021-09-30T12:33:25+5:302021-09-30T12:33:25+5:30

सेविला ने वोल्फस्बर्ग से ड्रॉ खेला
वोल्फस्बर्ग (जर्मनी), 30 सितंबर (एपी) इवान राकिटिच के पेनल्टी कॉर्नर पर किये गए गोल की मदद से सेविला ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में वोल्फस्बर्ग से 1 . 1 से ड्रॉ खेला ।
राकिटिच ने 87वें मिनट में बराबरी का गोल दागा । मेजबान टीम के लिये रेनाटो स्टीफन ने 48वें मिनट में गोल किया था ।
पिछले पांच साल में जर्मन टीम का अपने मैदान पर चैम्पियंस लीग का यह पहला मैच था ।
एक अन्य मैच में साल्जबर्ग ने लिली को 2 . 1 से हराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।