दूसरी वरीय कोंटावीट ने बेंगु को हराकर क्लेवलैंड में खिताब जीता
By भाषा | Updated: August 29, 2021 10:08 IST2021-08-29T10:08:02+5:302021-08-29T10:08:02+5:30

दूसरी वरीय कोंटावीट ने बेंगु को हराकर क्लेवलैंड में खिताब जीता
क्लेवलैंड, 29 अगस्त (एपी) दूसरी वरीय एस्टोनिया की एनेट कोंटावीट ने शनिवार को यहां फाइनल में रोमानिया की इरिना कैमेलिया बेगु को 7-6, 6-4 से हराकर टेनिस इन द लैंड फाइनल का खिताब जीता।कोंटावीट का यह दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब है।दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी कोंटावीट लगातार चार मैच गंवाने के बाद इस टूर्नामेंट में खेल रही थी लेकिन छह दिन में पांच मुकाबले जीतकर इस डब्ल्यूटीए 250 टूर्नामेंट के पहले सत्र का खिताब जीतने में सफल रही।कोंटावीट ने अपना पहला खिताब 2017 में नीदरलैंड में जीता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।