Paris Olympics 2024: दूसरा दिन आज, टेनिस से लेकर शूटिंग तक ये रहा शेड्यूल, खिलाड़ी और भी बहुत कुछ.., जानें

By आकाश चौरसिया | Updated: July 28, 2024 11:44 IST2024-07-28T11:05:56+5:302024-07-28T11:44:33+5:30

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक आज दूसरा दिन है, हालांकि भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है, क्योंकि लगभग हर खेल उनकी सहभागिता है। इस कारण वो खुद भी चाहेंगे गेम में फाइनल में पहुंचकर स्वर्ण पदक पर कब्जा करें।

Second day of Paris Olympics 2024 Tennis Badminton Shooting here list of all schedule games | Paris Olympics 2024: दूसरा दिन आज, टेनिस से लेकर शूटिंग तक ये रहा शेड्यूल, खिलाड़ी और भी बहुत कुछ.., जानें

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsपेरिस ओलंपिक 2024 का आज दूसरा दिन हैभारतीय खिलाड़ी लगभग हर प्रतिस्पर्धा में भाग लिए हुए हैंऐसे में ये जानना जरूरी है कि कौन सा गेम कितने बजे होने जा रहा है, आइए जानें

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का आज दूसरा दिन है, ऐसे में भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी क्वालिफाइयर राउंड में है तो कुछ ओलंपिक 2024 के फाइनल मैच में प्रवेश कर चुके हैं। गौरतलब है कि ओलंपकि खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की ये तमन्ना रहती है कि किसी भी तरह वो देश के लिए गोल्ड मेडल पर कब्जा करें। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि भारत से कौन खिलाड़ी किस गेम के पहले या दूसरे या फिर फाइनल राउंड में है।  

फिलहाल, शूटिंग में हरियाणा की मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन राउंड को पार करते हुए वो 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं। अब सबकी नजर उनके आज होने वाले फाइनल राउंडट पर टिकी है कि मनु भाकर क्या अपना लय बरकरार रखते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा करने में सफल रहती हैं। गौरतलब है कि वो ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली मनु 10 साल बाद पहली महिला खिलाड़ी होंगी, जिन्होंने अपनी जगह बनाई है।   

इस बीच ये ध्यान देने वाली बात है कि मनु भाकर के अलावा आज कुछ और अहम मुकाबले होने जा रहे हैं,जिसमें भारतीय खिलाड़ी अपनी सहभागिता दिखाएंगे, आइए क्रमवार जानते हैं उनके बारे में किस समय और कौन सा खेल होने जा रहा है।

पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन महिला एकल स्पर्धा में भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के बीच मुकाबला होगा। पीवी सिंधु क्वालिफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहीं।

पेरिस ओलंपिक 2024: पहले दिन भारत का प्रदर्शन
पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन शनिवार को भारतीय निशानेबाज ने परचम लहराया। भारतीय निशानेबाज महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर रहीं और रविवार, 28 जुलाई को होने वाले फाइनल मैच में जगह बनाई।

 आज के इवेंट और पूरा शेड्यूल 
समयखेलखिलाड़ी

दोपहर 12:45 बजे

शूटिंग (10 एम एयर राइफल्स क्वालिफिकेशन)एलावेनिल वलारिवान, रमिता रमिया

दोपहर 12 बजे

बैडमिंटन (महिला एकल)पीवी सिंधु
 
दोपहर 01:30 बजेटेबल टेनिस (महिला एकल, पुरुष एकल)मनिका बत्रा, शरथ कमल अचंता, श्रीजा अकुला
दोपहर 02:45 बजेशूटिंग (10 एम एयर राइफल पुरुष क्वालीफायर)संदीप सिंह, अर्जुन बबूटा
दोपहर 03:30 बजेशूटिंग (10 एम एयर पिस्टल महिला फाइनल)मनु भाकर
03:30 बजेटेनिस (पुरुष एकल प्रथम राउंड)/(पुरुष डबल प्रथम राउंड)
 

सुमित नागल

बालाजी/बोपन्ना

दोपहर 03:50 बजेमुक्केबाजी (महिला 50 किग्रा, प्रारंभिक)
 
निकहत जरीन
दोपहर 05:45 बजेतीरंदाजी (महिला टीम क्वार्टरफाइनल)
 
 
दोपहर 05:30 बजेबैडमिंटन (पुरुष एकल)हरमीत देसाई

कहां देखें लाइव मैच
भारत में दर्शक पेरिस ओलंपिक 2024 के मैच जियो सिनेमा एप्लिकेशन पर लाइव देख सकते हैं। सभी मैचों को पेरिस से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, इसलिए शेड्यूल गेम से संबंधित समय पर मैच का आनंद लेने के लिए एप्लिकेशन पर जाएं।

Web Title: Second day of Paris Olympics 2024 Tennis Badminton Shooting here list of all schedule games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे