शाल्के निचली लीग में खिसका, बायर्न ने बुंदेसलीगा में 10 अंक की बढ़त बनाई

By भाषा | Updated: April 21, 2021 15:28 IST2021-04-21T15:28:15+5:302021-04-21T15:28:15+5:30

Schalke slipped in lower league, Bayern lead by 10 points in Bundesliga | शाल्के निचली लीग में खिसका, बायर्न ने बुंदेसलीगा में 10 अंक की बढ़त बनाई

शाल्के निचली लीग में खिसका, बायर्न ने बुंदेसलीगा में 10 अंक की बढ़त बनाई

बर्लिन, 21 अप्रैल (एपी) शाल्के का लचर प्रदर्शन जारी रहा और टीम आर्मीनिया बेलफेल्ड के खिलाफ 0-1 की शिकस्त के साथ बंदेसलीगा से निचली फुटबॉल लीग में खिसक गई जबकि बायर्न म्यूनिख ने एक और खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

दूसरे स्थान पर चल रही लेपजिग की कोलोन में 1-2 की उलटफेर भरी हार के बाद बायर्न रिकॉर्ड में सुधार करने वाला लगातार नौवां बुंदेसलीगा खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है।

बायर्न म्यूनिख ने इस बीच बायर्न लेवरकुसेन पर 2-0 की जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर 10 अंक की बढ़त बना ली है। टीम के 30 मैचों में 71 अंक हैं जबकि दूसरे स्थान प चल रहे लेपजिग के इतने ही मैचों में 61 अंक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schalke slipped in lower league, Bayern lead by 10 points in Bundesliga

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे