शाल्के ने कोच बाउम को बर्खास्त किया, स्टीवन्स को दोबारा जिम्मेदारी सौंपी

By भाषा | Updated: December 18, 2020 17:57 IST2020-12-18T17:57:11+5:302020-12-18T17:57:11+5:30

Schalke sacked coach Baum, reassigned Stevens | शाल्के ने कोच बाउम को बर्खास्त किया, स्टीवन्स को दोबारा जिम्मेदारी सौंपी

शाल्के ने कोच बाउम को बर्खास्त किया, स्टीवन्स को दोबारा जिम्मेदारी सौंपी

गेलसेनकिरचेन, 18 दिसंबर (एपी) जर्मनी के फुटबॉल क्लब शाल्के ने शुक्रवार को कोच मैनुएल बाउम को बर्खास्त कर दिया जबकि अनुभवी हूब स्टीवन्स को एक बार फिर यह जिम्मेदारी सौंपी है।

साल के अंतिम दो मैचों के लिए नीदरलैंड के कोच स्टीवन्स टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह चौथे कार्यकाल के लिए टीम से जुड़े हैं।

शाल्के की टीम बुंदेसलीगा में 12 मैचों में चार अंक के साथ अंतिम स्थान पर चल रही है। टीम लीग में रिकॉर्ड 28 मैचों से जीत दर्ज करने में नाकाम रही है और टीम की नजरें इस क्रम को तोड़ने पर हैं।

शनिवार को फ्राइबर्ग के खिलाफ घरेलू मुकाबले में 0-2 की शिकस्त के साथ टीम के प्रभारी के रूप में बाउम के कार्यकाल का अंत हुआ।

शाल्के ने कहा है कि स्टीवन्स और सहायक कोच माइक बुसकेन्स शनिवार को बेलफील्ड के खिलाफ बुंदेसलीगा मुकाबले और फिर मंगलवार को उल्म के खिलाफ जर्मन कप मैच में टीम का प्रभार संभालेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schalke sacked coach Baum, reassigned Stevens

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे