एससी ईस्ट बंगाल ने फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक की सेवाएं ली

By भाषा | Updated: November 19, 2020 18:19 IST2020-11-19T18:19:57+5:302020-11-19T18:19:57+5:30

SC East Bengal hired forensic psychologist | एससी ईस्ट बंगाल ने फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक की सेवाएं ली

एससी ईस्ट बंगाल ने फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक की सेवाएं ली

पणजी, 19 नवंबर लीवरपूल के दिग्गज खिलाड़ी और एससी ईस्ट बंगाल के मुख्य कोच रॉबी फाउलर ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी एटीके मोहन बागान के खिलाफ होने वाले बेहद दबाव भरे डर्बी मुकाबले से सिर्फ एक हफ्ते पहले फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक निकोला मैककैलियोग को टीम के सहयोगी स्टाफ से जोड़ा है।

निकोला के जुड़ने से फाउलर के सहयोगी स्टाफ की संख्या आठ हो गई है। फाउलर ने सेट पीस कोच के रूप में टेरेंस मैकफिलिप्स को भी टीम से जोड़ा है और पहली बार किसी भारतीय क्लब के साथ इस तरह का कोच जुड़ा है।

निकोला ब्रिटेन में रहती हैं और टीम के लिए आनलाइन सत्र लेती हैं। टीम के प्ले आफ में पहुंचने की स्थिति में उनके टीम से जुड़ने की संभावना है।

फाउलर की टीम मोहन बागान के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने आईएसएल अभियान की शुरुआत करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SC East Bengal hired forensic psychologist

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे