सानिया . मैकहेल क्लीवलैंड फाइनल में
By भाषा | Updated: August 28, 2021 13:10 IST2021-08-28T13:10:43+5:302021-08-28T13:10:43+5:30

सानिया . मैकहेल क्लीवलैंड फाइनल में
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और अमेरिका की क्रिस्टीना मैकहेल ने ‘टेनिस इन द लैंड’ टूर्नामेंट के महिला युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया । सानिया और मैकहेल ने एक घंटे 23 मिनट तक चले मैच में नार्वे की उल्रिक्के इकेरी और अमेरिका की कैथरीन हैरीसन को 7 . 6, 6 . 2 से हराया । अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की शुको ओयामा और इना शिबाहारा से होगा । सानिया और मैकहेल ने पिछले दो मैचों में एक भी सेट गंवाये बिना जीत दर्ज की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।