सानिया-मकेल क्लीवलैंड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में
By भाषा | Updated: August 23, 2021 11:57 IST2021-08-23T11:57:09+5:302021-08-23T11:57:09+5:30

सानिया-मकेल क्लीवलैंड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में
भारत की सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार क्रिस्टीना मकेल ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके क्लीवलैंड टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।सानिया और मकेल की जोड़ी ने रविवार की रात को महिला युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में जार्जिया की ओकसाना कलाशिनिकोवा और रोमानिया की आंद्रिया मीटू को 6-3, 6-2 से पराजित किया।सानिया और मकेल ने शुरू से दबदबा बनाये रखा और किसी भी समय अपनी प्रतिद्वंद्वियों को वापसी का मौका नहीं दिया। उन्होंने आसानी से पहला सेट जीता और दूसरे सेट में भी अपनी लय बनाये रखी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।