Pro Wrestling: एमपी योद्धा की जीत में हीरो बने संदीप तोमर, करो या मरो की बाउट में दर्ज की जीत

By भाषा | Updated: January 18, 2019 09:25 IST2019-01-18T09:20:34+5:302019-01-18T09:25:39+5:30

संदीप तोमर ने करो या मरो की बाउट में शानदार जीत दर्ज की जिसकी बदौलत एमपी योद्धा की टीम प्रो कुश्ती लीग में मुंबई महारथी को 4-3 से पराजित करने में सफल रही।

Sandeep Tomar Clinches Decisive Bout for MP Yodha | Pro Wrestling: एमपी योद्धा की जीत में हीरो बने संदीप तोमर, करो या मरो की बाउट में दर्ज की जीत

Pro Wrestling: एमपी योद्धा की जीत में हीरो बने संदीप तोमर, करो या मरो की बाउट में दर्ज की जीत

पंचकूला, 18 जनवरी। संदीप तोमर ने करो या मरो की बाउट में शानदार जीत दर्ज की जिसकी बदौलत एमपी योद्धा की टीम प्रो कुश्ती लीग में मुंबई महारथी को 4-3 से पराजित करने में सफल रही। 

महारथी की विनेश फोगाट ने 53 किग्रा वर्ग में अपनी चचेरी बहन रितु फोगाट को जरा भी मौका नहीं दिया और उसे 15-0 से शिकस्त दी। 

विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधरी और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदकधारी पूजा हांडा ने 57 किग्रा वर्ग में पैन अमेरिकी चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी बेतजाबेथ को 7-4 से हरा दिया जिससे दोनों टीमें बराबरी पर आ गयीं। 

वर्ष 2018 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी दीपक पूनिया ने 86 किग्रा वर्ग में अपने ही नाम के पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन दीपक को हराकर महारथी को 3-2 से आगे कर दिया। 

योद्धा की एलिसे मोनोलोवा ने 62 किग्रा में शिल्पी यादव को 4-0 से हराकर स्कोर फिर 3-3 से बराबर कर दिया। 

इससे फैसला निर्णायक बाउट से होना था जिसमें तोमर ने 57 किग्रा में इब्रागिम इलयासोव को 10-7 से हराया। 

महारथी के हरफूल ने 65 किग्रा में यूरोपीय चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदकधारी हाजी एलियेव के खिलाफ दिन की शुरूआत की, पर अजरबेजान के पहलवान ने 7-0 से जीत हासिल कर एमपी योद्धा को अच्छी शुरूआत करायी।

महारथी के यूरोपीय चैम्पियन बेस्तीव व्लादिस्लाव और योद्धा के आकाश अंतिल के बीच एकतरफा मुकाबले में महारथी के पहलवान ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत दर्ज की।

Web Title: Sandeep Tomar Clinches Decisive Bout for MP Yodha

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे