साक्षी मलिक का ओलंपिक का सपना बरकरार, एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफायर के लिए होंगे नए सिरे से ट्रायल

By भाषा | Updated: February 22, 2020 05:39 IST2020-02-22T05:39:17+5:302020-02-22T05:39:17+5:30

Sakshi Malik: स्टार पहलवान साक्षी मलिक का टोक्यो ओलंपिक में खेलने का सपना बरकरार हैं क्योंकि एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफायर के लिए नए सिरे से ट्रायल होंगे

Sakshi Malik Tokyo Olympics dream alive, as She handed chance to book slot for Asian Olympic Qualifiers | साक्षी मलिक का ओलंपिक का सपना बरकरार, एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफायर के लिए होंगे नए सिरे से ट्रायल

साक्षी मलिक को मिला एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफायर में जगह बनाने का मौका

Highlightsदो बार की कैडेट विश्व चैंपियन सोनम मलिक ने 62 किग्रा ट्रायल्स में साक्षी को हराया थाएशियाई क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिता 27 से 29 मार्च को किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित होगी

नई दिल्ली: साक्षी मलिक का टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने का सपना अभी बरकरार है क्योंकि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने एशिया ओलंपिक क्वॉलीफायर के लिये महिला पहलवानों को चुनने के लिये दो वर्गों में नये सिरे ट्रायल करवाने का फैसला किया है।

दो बार की कैडेट विश्व चैंपियन सोनम मलिक ने 62 किग्रा ट्रायल्स में साक्षी को हराया था लेकिन वह एशियाई चैंपियनशिप में पदक हासिल नहीं कर सकी जिससे डब्ल्यूएफआई ने रियो ओलंपिक कांस्य पदकधारी साक्षी को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिये एक और मौका दिया है।

एशियाई क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिता 27 से 29 मार्च को किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित की जायेगी जिसका आयोजन पहले जियान में होना था लेकिन कोरोना वायरस के फैलने के कारण इसे चीन से हटा दिया दया। डब्ल्यूएफआई सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, ‘‘हमने एक फैसला किया है। महिलाओं के लिये 62 किग्रा और 76 किग्रा वर्ग में ट्रायल्स 26 फरवरी को लखनऊ में ट्रायल्स कराये जायेंगे। सिर्फ यही दो वर्ग हैं जिनमें पदक नहीं आये हैं। हमने ग्रीको रोमन शैली में 60 किग्रा वर्ग में भी नये सिरे से ट्रायल्स कराने का फैसला किया है।’’ 

Web Title: Sakshi Malik Tokyo Olympics dream alive, as She handed chance to book slot for Asian Olympic Qualifiers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे