विश्व जूडो चैम्पियनशिप में सैनी और सुशीला की नजरें ओलंपिक कोटा पर
By भाषा | Updated: May 31, 2021 19:50 IST2021-05-31T19:50:49+5:302021-05-31T19:50:49+5:30

विश्व जूडो चैम्पियनशिप में सैनी और सुशीला की नजरें ओलंपिक कोटा पर
नयी दिल्ली, 31 मई भारतीय जूडो खिलाड़ी जसलीन सिंह सैनी और सुशीला देवी विश्व जूडो चैम्पियनशिप में खेलेंगे जो उनकी नजरें तोक्यो ओलंपिक के लिये उपमहाद्वीपीय कोटा हासिल करने पर होगी ।
टूर्नामेंट छह से 13 जून तक बुडापेस्ट में खेला जायेगा ।
सैनी पुरूषों के 66 किलो और सुशीला महिलाओं के 48 किलोवर्ग में उतरेगी ।
दोनों की नजरें अधिकतम अंक लेकर ओलंपिक के लिये भारत का उपमहाद्वीपीय कोटा हासिल करना चाहेंगे । विभिन्न वर्गों में उपमहाद्वीपीय कोटा खिलाड़ियों को मिलता है । आम तौर पर एक राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एक खिलाड़ी को कोटा मिलता है और उपमहाद्वीपीय कोटा से अन्य खिलाड़ी भी जा सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।