साइ ने आईओए से ताइक्वांडो की चयन समिति के पुनर्गठन की अपील की

By भाषा | Updated: May 25, 2021 19:03 IST2021-05-25T19:03:34+5:302021-05-25T19:03:34+5:30

Sai appeals to IOA to restructure Taekwondo's selection committee | साइ ने आईओए से ताइक्वांडो की चयन समिति के पुनर्गठन की अपील की

साइ ने आईओए से ताइक्वांडो की चयन समिति के पुनर्गठन की अपील की

नयी दिल्ली, 25 मई भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से अप्रैल में गठित ताइक्वांडो की चयन समिति के पुनर्गठन की अपील की है क्योंकि सह अध्यक्ष संजय सारस्वत ने अपने पद पर बने रहने में असमर्थता जताई है।

भारतीय ताइक्वांडो महासंघ (टीएफआई) मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) नहीं है इसलिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के चयन के लिए आईओए ने पिछले महीने समिति का गठन किया था।

चयन समिति में साइ लखनऊ के कार्यकारी निदेशक सारस्वत को सह अध्यक्ष बनाया गया था जबकि साइ के दो कोच इसके सदस्य और एक रिजर्व सदस्य था।

साइ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईओए को भेजे पत्र में साइ ने कहा है कि संजय सारस्वत ने साइ के कार्यकारी निदेशक के रूप प्रतिबद्धताओं को देखते हुए सह अध्यक्ष के रूप में बने रहने में असमर्थता जताई है।’’

पत्र में कहा गया है कि यह विवेकपूर्ण होगा कि चयन समिति का पुनर्गठन किया जाए और चयन समिति में साइ के कोचों की संख्या को घटाया जाए।

राज्य इकाइयों में आपसी मतभेद के बाद इस साल ही शुरुआत में टीएफआई की मान्यता रद्द कर दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sai appeals to IOA to restructure Taekwondo's selection committee

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे