भारत ने कुश्ती में 14 स्वर्ण के साथ किया सूपड़ा साफ

By भाषा | Updated: December 9, 2019 20:44 IST2019-12-09T20:44:35+5:302019-12-09T20:44:35+5:30

भारत ने पुरुष और महिला वर्ग के सात-सात भार वर्ग में हिस्सा लिया और सभी में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा।

SAF Games 2019 Wrestling: Gaurav, Anita wins, India creates unique record with 14 gold medals | भारत ने कुश्ती में 14 स्वर्ण के साथ किया सूपड़ा साफ

भारत ने कुश्ती में 14 स्वर्ण के साथ किया सूपड़ा साफ

गौरव बालियान (पुरुष, 74 किग्रा वर्ग) और अनिता शेरोन (महिला, 68 किग्रा वर्ग) की सोमवार को यहां जीत के साथ ही भारतीय पहलवानों ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) की कुश्ती स्पर्धा में 14 स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभियान का समापन किया।

सैग खेलों में कुश्ती की 20 स्पर्धाएं थी लेकिन नियमों के मुताबिक कोई भी देश 14 से अधिक स्पर्धा में भाग नहीं ले सकता है ऐसे में भारत ने पुरुष और महिला वर्ग के सात-सात भार वर्ग में हिस्सा लिया और सभी में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा।

अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 2016 के बाद वापसी कर रही शेरोन को श्रीलंका की विरोधी खिलाड़ी को पटखनी देने में सिर्फ 48 सेकेंड का समय लगा जबकि युवा बालियान ने बांग्लादेश और श्रीलंका के पहलवानों को हराकर सोने का तमगा हासिल किया। इससे पहले रविवार को साक्षी मलिक (62 किग्रा), रविंदर (61 किग्रा), अंशु (59 किग्रा) और पवन कुमार (86 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता था।

Web Title: SAF Games 2019 Wrestling: Gaurav, Anita wins, India creates unique record with 14 gold medals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे