लाइव न्यूज़ :

तोक्यो जाने वाले सात निशानेबाजी कोचों में रोनक, ओलेग और समरेश शामिल

By भाषा | Updated: July 13, 2021 18:06 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 13 जुलाई पदक की दावेदार मनु भाकर को पिछले छह महीने से ट्रेनिंग दे रहे रौनक पंडित, ओलेग मिखाइलोव और समरेश जंग उन सात कोचों में शामिल हैं जो भारतीय निशानेबाजी टीम के साथ आगामी तोक्यो ओलंपिक के लिए जाएंगे।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने खेलों के दौरान अपने कोचों को रोटेट करने की योजना बनाई थी लेकिन कोरोना वायरस से जुड़े हालात के कारण इसमें अड़चन आ रही है।

वर्ष 2017 में नियुक्त किए गए मिखाइलोव दीपाली देशपांडे और सुमा शिरूर के साथ राइफल टीम के प्रभारी होंगे।

समरेश जंग और रोनक पंडित पिस्टल टीम को ट्रेनिंग दे रहे हैं जिसमें सौरभ चौधरी, मनु भाकर, अभिषेक वर्मा, यशस्विनी सिंह देसवाल और राही सरनोबत जैसी निशानेबाज शामिल हैं।

पूर्व भारतीय निशानेबाज मनशेर सिंह भारतीय शॉटगन टीम के मुख्य कोच हैं और वे तोक्यो में स्कीट निशानेबाजों अंगद वीर सिंह बाजवा और मेइराज अहमद खान की मदद करेंगे।

कोचों के साथ फिजियो जेइनिया समर भी जाएंगी।

अभी क्रोएशिया के जागरेब में ट्रेनिंग कर रहे राइफल और पिस्टल टीम के सदस्य तथा कोच इटली में ट्रेनिंग कर रहे स्कीट निशानेबाजों के साथ एम्सटर्डम में जुड़ेंगे और फिर वहां से 16 जुलाई को तोक्यो के लिए रवाना होंगे।

अपने समय के दिग्गज पिस्टल निशानेबाज और हाल के वर्षों में युवा प्रतिभावान निशानेबाजों के सामने आने में अहम भूमिका निभाने वाले जसपाल राणा और लंबे समय से विदेशी पिस्टल कोच पावेल स्मिरनोव तोक्यो नहीं जाएंगे।

राणा पिछले कुछ समय से ओलंपिक के लिए जाने वाले निशानेबाजों को ट्रेनिंग नहीं दे रहे थे और साथ ही महसूस किया गया कि तोक्यो में टीम का काम विदेशी कोच स्मिरनोव की सेवाओं के बिना चल जाएगा।

एनआरएआई सूत्र ने कहा, ‘‘रोनक पिछले छह महीने से मनु को ट्रेनिंग दे रहे हैं, नयी दिल्ली में विश्व कप से पहले से, इसलिए वह जा रहे हैं।’’

ओलंपिक का आयोजन जापान की राजधानी में 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच किया जाएगा। निशानेबाजी स्पर्धाओं की शुरुआत उद्घाटन समारोह के अगले दिन से होंगी 10 दिन तक चलेंगी। कोविड-19 महामारी के कारण खेलों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों को आने की स्वीकृति नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

क्रिकेटसंजू बनाम गिल या संजू बनाम जितेश? सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I से पहले सिलेक्शन की दुविधा पर तोड़ी चुप्पी

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

बॉलीवुड चुस्कीबिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बाद पवन सिंह ने मुंबई पुलिस में दो शिकायतें दर्ज कराईं, 'बिग बॉस 19' फिनाले में सलमान खान से मिलने के बाद मिली थी धमकी

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!