अब्राहम के दो गोल से रोमा ने अटलांटा को 4-1 से हराया

By भाषा | Updated: December 19, 2021 14:47 IST2021-12-19T14:47:00+5:302021-12-19T14:47:00+5:30

Roma beat Atlanta 4-1 with two goals from Abraham | अब्राहम के दो गोल से रोमा ने अटलांटा को 4-1 से हराया

अब्राहम के दो गोल से रोमा ने अटलांटा को 4-1 से हराया

मिलान, 19 दिसंबर (एपी) टैमी अब्राहम के दो गोल की बदौलत शनिवार को रोमा ने अटलांटा को 4-1 से हराकर मौजूदा सत्र में सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट की शीर्ष टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज की।

अब्राहम ने अपना पहला गोल मैच में एक मिनट पूरा होने से पहले दागा जिसके बाद निकोलो जेनियोलो (27वें मिनट) ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

रोमा के ब्रायन क्रिस्टेंटे ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में आत्मघाती गोल दागा जिससे स्कोर 2-1 हो गया।

क्रिस स्मॉलिंग (72वें मिनट) और अब्राहम (82वें) ने इसके बाद एक-एक गोल दागकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

इस जीत से रोमा की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वह चौथे स्थान पर चल रहे नापोली से पांच अंक जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे अटलांटा से छह अंक पीछे है। शीर्ष पर चल रहा इंटर मिलान अटलांटा से छह अंक आगे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Roma beat Atlanta 4-1 with two goals from Abraham

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे