रोहित का शतक, भारत ने 100 रन की बढ़त हासिल की
By भाषा | Updated: September 4, 2021 20:22 IST2021-09-04T20:22:06+5:302021-09-04T20:22:06+5:30

रोहित का शतक, भारत ने 100 रन की बढ़त हासिल की
रोहित शर्मा की नाबाद 103 रन की पारी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 199 रन बनाकर 100 रन की बढ़त हासिल की। ब्रेक तक रोहित के साथ दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा 48 रन बनाकर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। भारत ने अपना एकमात्र विकेट सुबह के सत्र में केएल राहुल के रूप में गंवाया जिन्होंने 46 रन बनाये। राहुल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी बनी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।