रॉबर्टसन के दो गोल से रीयल कश्मीर आईलीग के शीर्ष पर
By भाषा | Updated: February 23, 2021 18:23 IST2021-02-23T18:23:46+5:302021-02-23T18:23:46+5:30

रॉबर्टसन के दो गोल से रीयल कश्मीर आईलीग के शीर्ष पर
कोलकाता, 23 फरवरी मेसन रॉबर्टसन के दो गोल की मदद से रीयल कश्मीर एफसी मंगलवार को यहां आइजोल एफसी को 3-1 से हराकर आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
रीयल कश्मीर की डिफेंस की गलती का फायदा उठाकर आइजोल एफसी ने 26वें मिनट में लालरेमसांगा के गोल की बदौलत बढ़त बनाई।
लुकमान अदेफेमी ने हालांकि मध्यांतर से पहले गोल दागकर रीयल कश्मीर को बराबरी दिला दी जबकि रॉबर्टसन ने दूसरे हाफ में दो गोल दागकर टीम की 3-1 से जीत सुनिश्चित की।
इस जीत से रीयल कश्मीर का अजेय अभियान नौ मैचों का हो गया है। टीम नौ मैचों में 17 अंक के साथ शीर्ष पर है। चर्चिल ब्रदर्स की टीम अगर बुधवार को नेरोका एफसी को हराने में नाकाम रहती है तो फिर रीयल कश्मीर की टीम शीर्ष पर रहेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।