लाइव न्यूज़ :

रीजीजू ने भारत में ओलंपिक खेलों की मेजबानी की वकालत की

By भाषा | Updated: March 5, 2021 17:07 IST

Open in App

नयी दिल्ली, पांच मार्च खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने भारत में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि ओलंपिक आंदोलन तब तक पूरा नहीं होगा जब तक कि चार साल में एक बार होने वाले इस खेलों को भारत में आयोजित नहीं किया जाएगा।

भारतीय उद्योग सम्मेलन द्वारा आयोजित ऑनलाइन सम्मेलन ‘छठे सीआईआई स्कोरकार्ड’ के दौरान रीजीजू ने ओलंपिक की तीन बार मेजबानी करने के लिए ब्रिटेन की सराहना की।

उन्होंने कहा कि भारत को खेलों की महाशक्ति के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए भविष्य में ओलंपिक की मेजबानी करनी होगी।

रीजीजू ने कहा, ‘‘ भारत ने खेलों में अभी बड़ा दर्जा हासिल नहीं किया है। खेलों में ओलंपिक सबसे बड़ा आयोजन है। लंदन ने तीन ओलंपिक की मेजबानी की है, तोक्यो ने 1964 में इसकी मेजबानी की है और इस वर्ष वहां फिर से इन खेलों का आयोजन होना है।’’

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘‘ ओलंपिक आंदोलन तब तक पूरा नहीं होगा जब तक भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं करता है। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।’’

इस मौके पर रीजीजू ने अपनी मंत्रालय की दो बड़ी पहलों ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रमों का उल्लेख किया।

उन्होंने कॉर्पोरेट घरानों से अपने कार्यालयों में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ शुरू करने की अपील की। रीजीजू ने उद्योग बिरादरी से भारत में खेलों में योगदान देने की भी अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘ खेल एक बड़ा उद्योग है, अगर हम वास्तव में इसे आगे बढ़ाते हैं, तो यह भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का एक बड़ा हिस्सा बन सकता है। खेल हमारे युवाओं को बड़ी दिशा दे सकते हैं। ‘सीआईआई’ खेलों को एक जीवंत उद्योग बनाने में भूमिका निभा सकता है। उद्योग जीडीपी में खेल का हिस्सा क्या होना चाहिए, इसका एक लक्ष्य निर्धारित किया जा सकता है।‘‘

उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन के बाद, दुनिया भर में टूर्नामेंट फिर से शुरू हो गए हैं और सफलतापूर्वक उनका आयोजन हो रहा हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस महीने के अंत में दिल्ली में निशानेबाजी विश्व कप और मई में बैडमिंटन सुपर सीरीज की मेजबानी करेंगे। मैं उद्योग जगत से कहना चाहता हूं कि उन्हें भारत में अंतरराष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से योगदान करना चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटDesert Vipers vs Dubai Capitals International League T20: 6 मैच, 6 जीत, 0 हार के साथ 12 अंक के साथ प्लेऑफ में?, डेजर्ट वाइपर्स ने किया कमाल

बॉलीवुड चुस्कीब्लू ड्रम वाली ड्रेस पहनकर पहुंचीं राखी सावंत, कहा 'जया जी… मेरे पैप्स को कुछ मत बोलो वरना…'

क्रिकेट15 पारी, 137. 3 की स्ट्राइक रेट और 291 रन?, अभिषेक शर्मा बोले-शुभमन गिल पर भरोसा रखिए, टी20 विश्व मैच जीतेंगे और 2026 टी20 विश्व कप में रन बनाएंगे

भारतचाहे पश्चिम बंगाल हो, असम हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते?, नितिन नवीन ने कहा-नया दायित्व आशीर्वाद

क्राइम अलर्टबलिया क्राइमः 16 वर्षीय 3 किशोरी के अपहरण?, राजेश पासवान, रोहित वर्मा और अन्य के खिलाफ मामला

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!