रिकियार्डो ने इटैलियन ग्रां प्री जीती, वर्स्टापेन और हैमिल्टन दुर्घटना का शिकार हुए

By भाषा | Updated: September 12, 2021 21:10 IST2021-09-12T21:10:27+5:302021-09-12T21:10:27+5:30

Ricciardo wins Italian Grand Prix, Verstappen and Hamilton crash | रिकियार्डो ने इटैलियन ग्रां प्री जीती, वर्स्टापेन और हैमिल्टन दुर्घटना का शिकार हुए

रिकियार्डो ने इटैलियन ग्रां प्री जीती, वर्स्टापेन और हैमिल्टन दुर्घटना का शिकार हुए

मोंजा, 12 सितंबर (एपी) चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे मैक्स वर्स्टापेन और गत चैम्पियन लुईस हैमिल्टन रविवार को इटैलियन ग्रां प्री में दुर्घटना का शिकार हुए जिसमें मैकलारेन के डेनियल रिकियार्डो ने जीत हासिल की।

यह मैकलारेन की करीब नौ वर्षों में पहली जीत है। इससे पहले 2012 में उसके लिये जेनसन बटन ने ब्राजील में जीत हासिल की थी।

मोनाको में 2018 के बाद रिकियार्डो की भी यह पहली जीत है। वह टीम के साथी लैंडो नौरिस से 1.747 सेकेंड और वालटेरी बोटास से 4.921 सेकेंड आगे रहे। बोटास ने नये इंजन के कारण लगे जुर्माने के बाद ग्रिड में अंतिम स्थान से शुरूआत करने के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया।

लेकिन रेस का ‘टर्निंग प्वाइंट’ 26वीं लैप में आया जब हैमिल्टन ट्रैक पर वर्स्टापेन के बिलकुल आगे आ गये। रेड बुल के ड्राइवर ने मोड़ पर अंदर की ओर आने की कोशिश की जबकि सात बार के चैम्पियन हैमिल्टन ने बचने का प्रयास किया। पर दोनों की कार के बीच संपर्क हुआ और दोनों की कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार की कॉकपिट पर सुरक्षा के लिये बनी रिंग के कारण हैमिल्टन गंभीर चोट से बच गये।

गुस्साये वर्स्टापेन ने टीम रेडियो पर कहा, ‘‘जब तुम जगह नहीं छोड़ते तो ऐसा ही होता है। ’’

दोनों ड्राइवर अपनी कार से बाहर निकलकर आये, हालांकि मर्सिडीज के हैमिल्टन ने निकलने में ज्यादा समय लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ricciardo wins Italian Grand Prix, Verstappen and Hamilton crash

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे