प्रतिबंधित निशानेबाजों को मिल सकती है छूट, एनआरएआई प्रमुख संचालन समिति से करेंगे मांग

By भाषा | Updated: February 8, 2021 20:31 IST2021-02-08T20:31:18+5:302021-02-08T20:31:18+5:30

Restricted shooters may get exemption, NRAI chief will demand from Steering Committee | प्रतिबंधित निशानेबाजों को मिल सकती है छूट, एनआरएआई प्रमुख संचालन समिति से करेंगे मांग

प्रतिबंधित निशानेबाजों को मिल सकती है छूट, एनआरएआई प्रमुख संचालन समिति से करेंगे मांग

नयी दिल्ली, आठ फरवरी अनधिकृत आनलाइन लीग में भाग लेने के कारण अगली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खेलने से प्रतिबंधित किये गए 15 निशानेबाजों को राहत मिल सकती है चूंकि भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वह इस प्रतिबंध को हटाने के लिये प्रयास करेंगे ।

देश में इस खेल की सर्वोच्च ईकाई की मंजूरी के बिना पिछले साल गैर-मान्यता प्राप्त ऑनलाइन टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के बाद तोक्यो ओलंपिक कोटाधारी यशस्विनी देसवाल सहित कुछ और निशानेबाजों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने से रोक दिया गया था।

एनआरएआई के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि वह पांच मार्च को महासंघ की आम बैठक में इस फैसले पर रोक लगाने के लिए संचालन समिति को ‘मनाने’ की कोशिश करेंगे।

उन्होंने एनआरएआई से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हमारा हमेशा से यही प्रयास रहा है कि हम अपने खेल और हमारे निशानेबाजों के सर्वोत्तम हित में काम करें। निशानेबाजी बिरादरी से संबंधित किसी व्यक्ति, खासकर निशानेबाजों के खिलाफ किसी भी गंभीर कार्रवाई से हमें निराशा होमी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हाल ही में एनआरएआई के फैसले के खिलाफ खिलाड़ियो के माता-पिता और प्रभावित निशानेबाजों से कई अनुरोध प्राप्त हुए। मैं अगले महीने के आम बैठक में इस मुद्दे को उठाने और उक्त निर्णय को लागू नहीं करने के लिए सदस्यों को मनाने की कोशिश करूंगा।’’

संचालन समिति में पिछले सप्ताह इन निशानेबाजों पर अगले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने से रोक लगा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Restricted shooters may get exemption, NRAI chief will demand from Steering Committee

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे