रीयाल सोसिडाड स्पेन में फिर बढ़त पर, एटलेटिको ने खेला ड्रा

By भाषा | Updated: October 29, 2021 10:30 IST2021-10-29T10:30:22+5:302021-10-29T10:30:22+5:30

Real Sociedad on the lead again in Spain, Atletico played a draw | रीयाल सोसिडाड स्पेन में फिर बढ़त पर, एटलेटिको ने खेला ड्रा

रीयाल सोसिडाड स्पेन में फिर बढ़त पर, एटलेटिको ने खेला ड्रा

मैड्रिड, 29 अक्टूबर (एपी) रीयाल सोसिडाड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में जहां अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा वहीं मौजूदा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड ने फिर से अपने प्रशंसकों को निराश किया।

सोसिडाड गुरुवार को सेल्टा विगो को 2-0 से हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि एटलेटिको ने लेवांटे से 2-2 से ड्रा खेला जिससे वह और पीछे खिसक गया है। एटलेटिको के 10 मैचों में 19 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है।

अलेक्सांद्र इसाक और आर्टिज इलुस्टोंडो ने सोसिडाड की तरफ से दूसरे हाफ में गोल किये। इससे सोसिडाड के 11 मैचों में 24 अंक हो गये हैं। रीयाल मैड्रिड, सेविला और रीयाल बेटिस उससे तीन अंक पीछे हैं।

रीयाल मैड्रिड और सेविला का मैच गोलरहित छूटा। इन दोनों टीमों ने हालांकि सोसिडाड से एक मैच कम खेला है। रीयाल बेटिस ने भी 11 मैच खेले हैं। उसने एक अन्य मैच में वेलेंसिया को 4-0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real Sociedad on the lead again in Spain, Atletico played a draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे