रमीज राजा पीसीबी चेयरमैन बनने को तैयार, पद से हटे एहसान मनी
By भाषा | Updated: August 26, 2021 21:29 IST2021-08-26T21:29:16+5:302021-08-26T21:29:16+5:30

रमीज राजा पीसीबी चेयरमैन बनने को तैयार, पद से हटे एहसान मनी
पूर्व कप्तान रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नये चेयरमैन बनने को तैयार हैं जबकि अनुभवी प्रशासक एहसान मनी गुरूवार को अपने पद से हट गये। मनी और राजा दोनों ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी। पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इमरान बोर्ड के संरक्षक हैं। मनी ने इस पद पर तीन साल का कार्यकाल पूरा किया। पीसीबी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मनी अब बोर्ड के चेयरमैन नहीं होंगे क्योंकि उनका कार्यकाल 25 अगस्त को समाप्त हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस पर कुछ और टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि नये चैयरमैन के चुनाव के लिये नोटिफिकेशन प्रधानमंत्री द्वारा ही जारी किया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।