लाइव न्यूज़ :

आंध्र को 11 रन से हराकर राजस्थान की लगातार चौथी जीत

By भाषा | Updated: November 8, 2021 18:19 IST

Open in App

वडोदरा, आठ नवंबर राजस्थान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रप सी मैच में सोमवार को यहां आंध्र प्रदेश को 11 रन से हराकर चार मैचों में लगातार चौथी जीत दर्ज की।

  राजस्थान ने इससे पहले झारखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल को हराया था।

पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद राजस्थान ने महिपाल लोमरोर की 69 रनों की आक्रामक पारी से 149 रन (ऑल आउट) बनाने के बाद आंध्र को आठ विकेट पर 138 रन पर रोक दिया।

आंध्र के लिए नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आये केवी शशिकांत ने 24 गेंद में नाबाद 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

आंध्र के सी. स्टीफन (23 रन पर तीन विकेट) ने अपने पहले और दूसरे ओवर में एक-एक विकेट लिये जिससे राजस्थान की टीम तीसरे ओवर में 12 रन पर दो विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी।

लोमरोर और सलामी बल्लेबाज यश कोठारी (25) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला।

लोमरोर और कोठारी के अलावा राजस्थान के लिए दीपक हुड्डा (21) ही दोहरे अंक में रन बना सके।

लोमरोर ने 45 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े।

आंध्र के लिए स्टीफन के अलावा पिन्निंति तपस्वी ने भी तीन (29 रन देकर) विकेट लिये।

जीत के लिए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र की टीम के पास राजस्थान के स्पिनरों शुभम शर्मा (16 रन पर तीन विकेट) और रवि बिश्नोई (20 रन पर तीन विकेट) का कोई जवाब नहीं था। 34 रन तक उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गयी जबकि 13वें ओवर में टीम का स्कोर सात विकेट पर 65 रन था।

इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी (38) और शशिकांत ने आठवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी कर जीत की उम्मीद जगाई लेकिन वे सफल नहीं हुए। शशिकांत ने तीन चौके और चार छक्के लगाकर राजस्थान के गेंदबाजों को परेशान किया।

ग्रुप के अन्य मैचों में झारखंड ने हरियाणा को 16 रन से, तो वहीं हिमाचल ने जम्मू कश्मीर को चार रन से हराया।

झारखंड ने सौरभ तिवारी (नाबाद 58) और इशांक जग्गी (51) की अर्धशतकीय पारी से पांच विकेट पर 181 रन बनाने के बाद हरियाणा को 165 रन पर ऑल आउट कर दिया। झारखंड की चार मैचों में यह पहली जीत है , जबकि इतने ही मैचों में हरियाणा की यह दूसरी हार है।

हिमाचल ने ऋषि धवन के हरफनमौला खेल के दम पर जम्मू कश्मीर पर रोमांचक जीत दर्ज की। हिमाचल ने आठ विकेट पर 157 रन बनाने के बाद जम्मू कश्मीर को 19.5 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट कर दिया।

धवन ने नाबाद 45 रन बनाने के बाद 23 रन देकर छह विकेट झटके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीरिव्यू: दिमाग में देर तक गूंजती है ‘रात अकेली है द बंसल मर्डर्स’

क्राइम अलर्टDelhi: 52 साल के बिजनेसमैन को मारी 69 गोलियां, हत्या के पीछे बड़ी वजह; पुलिस जांच में आरोपी का खुलासा

भारतगरीबों को नुकसान पहुंचाने वाला बिल, प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

क्राइम अलर्ट2009 में हत्या और 2025 में अरेस्ट, 16 साल बाद पति धर्मेंद्र रामशंकर और पत्नी किरण धर्मेंद्र सोनी इंदौर से अरेस्ट

भारतजनता के असीम प्रेम और समर्थन से बड़ी प्रेरणा, विजय ने कहा-मेरी जिंदगी के हर पड़ाव में तमिलनाडु के लोग मेरे साथ रहे

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!