यूरोपीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में राही, मनु का उम्दा प्रदर्शन

By भाषा | Updated: June 1, 2021 20:52 IST2021-06-01T20:52:22+5:302021-06-01T20:52:22+5:30

Rahi, Manu perform well in European Shooting Championship | यूरोपीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में राही, मनु का उम्दा प्रदर्शन

यूरोपीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में राही, मनु का उम्दा प्रदर्शन

ओसियेक (क्रोएशिया), एक जून तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत ने यहां यूरोपीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल वर्गके न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर (एमक्यूएस) में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया ।

दोनों ने सात निशानेबाजों के बीच उम्दा प्रदर्शन किया । मनु ने 587 का स्कोर करके रेग्युलर्स और एमक्यूएस के बीच चौथा स्थान हासिल किया जबकि राही ने 584 का स्कोर करके छठा स्थान पाया ।

दोनों सोमवार को ओवरआल आठवें स्थान पर थे ।

भारत का 13 सदस्यीय ओलंपिक पिस्टल और राइफल दल क्रोएशिया में अभ्यास सह प्रतिस्पर्धा दौरे पर है । वे आमंत्रित मेहमान के तौर पर ओलंपिक प्रतिस्पर्धाओं के एमक्यूएस दौर में भाग ले रहे हैं । इसमें निशानेबाज का स्कोर को रजिस्टर होता है लेकिन वे पदक दौड़ में शामिल नहीं होते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahi, Manu perform well in European Shooting Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे