Asian Games: पिस्टल शूटिंग में भारत की राही जीवन सरनोबत ने जीता गोल्ड, मनु भाकर मेडल से चूकीं
By सुमित राय | Updated: August 22, 2018 14:46 IST2018-08-22T14:41:45+5:302018-08-22T14:46:40+5:30
18वें एशियन गेम्स के महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में भारत की राही जीवन सरनोबत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Asian Games: पिस्टल शूटिंग में भारत की राही जीवन सरनोबत ने जीता गोल्ड, मनु भाकर मेडल से चूकीं
जकार्ता, 22 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में भारत की राही जीवन सरनोबत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। राही ने बेहद रोचक मुकाबले में थाईलैंड की नापस्वान यांगपाईबून को शूटऑफ में 3-2 से हराया। दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 34-34 से बराबर पर था, जिसके बाद गोल्ड मेडल के लिए दो शूटऑफ में विजेता का फैसला निकला।
राही एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 4 हो गई। इससे पहले बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में थाइलैंड की नापस्वान यांगपाईबून ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि ब्रॉन्ज मेडल किम मिन जुंग ने ब्रान्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं भारत की अन्य निशानेबाज मनु भाकर छठे स्थान पर रहीं और मेडल जीतने से चूक गईं।
Nail biting finish Congratulations Rahi Sarnobat. #25mPistol#AsianGames2018pic.twitter.com/JBLOc6hvob
— Sau'rabh Chavan (@junior_chavan) August 22, 2018
इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में मनु भाकर और राही जीवन सरनोबत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में क्वालीफाई किया था। मनु ने प्रिसिशन में 297 अंकों के साथ पहला और रैपिड में 593 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था। वहीं राही ने प्रिसिशन में 288 अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल किया था। जबकि रैपिड में उन्हें 580 अंकों के साथ सातवां स्थान ही हासिल हुआ था।