जब गेंदबाज गलत करते हें तो रहाणे गुस्सा नहीं होता: अरुण

By भाषा | Updated: January 27, 2021 22:20 IST2021-01-27T22:20:42+5:302021-01-27T22:20:42+5:30

Rahane is not angry when bowlers do wrong: Arun | जब गेंदबाज गलत करते हें तो रहाणे गुस्सा नहीं होता: अरुण

जब गेंदबाज गलत करते हें तो रहाणे गुस्सा नहीं होता: अरुण

नयी दिल्ली, 27 जनवरी भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बुधवार को कहा कि अजिंक्य रहाणे इतने शांतचित इंसान हैं कि गेंदबाज रणनीति के अनुसार चलने में नाकाम रहने पर भी उनसे डरते नहीं हैं जबकि नियमित कप्तान विराट कोहली की ऊर्जा को कई बार गलती से उनका गुस्सा मान दिया जाता है।

कोहली के पितृत्व अवकाश पर जाने के बाद भारत ने रहाणे की अगुवाई में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर श्रृंखला जीती थी।

अरुण ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल से कहा, ‘‘जब अजिंक्य की बात आती है तो वह बेहद शांतचित इंसान हैं। रहाणे बाहर से बेहद नरम दिख सकते हैं लेकिन अंदर से वह बेहद मजबूत हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और शांत दिखते हैं। अगर गेंदबाज गलती भी करता है तो वे कप्तान से नहीं डरते। वह जानते हैं कि कप्तान उसका समर्थन करेगा। ’’

अरुण ने कहा, ‘‘जहां तक विराट कोहली की बात है तो यदि आप खराब गेंद करते हैं तो ऐसा लग सकता है कि वह गुस्सा हो जाएगा लेकिन यह उनके अंदर की ऊर्जा होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahane is not angry when bowlers do wrong: Arun

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे