यूएस ओपन के बाद पहली जीत दर्ज की राडुकानू ने

By भाषा | Updated: October 27, 2021 10:10 IST2021-10-27T10:10:29+5:302021-10-27T10:10:29+5:30

Radukanu registers first win since US Open | यूएस ओपन के बाद पहली जीत दर्ज की राडुकानू ने

यूएस ओपन के बाद पहली जीत दर्ज की राडुकानू ने

क्लज नापोका (रोमानिया), 27 अक्टूबर (एपी) एम्मा राडुकानू ने ट्रांसिल्वेनिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में स्लोवेनिया की पोलोना हरकोग को 4-6, 7-5, 6-1 से हराया जो छह सप्ताह पहले यूएस ओपन का खिताब जीतने के बाद उनकी पहली जीत है।

यही नहीं इस युवा खिलाड़ी की डब्ल्यूटीए टूर में भी यह पहली जीत है। ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का संचालन डब्ल्यूटीए या एटीपी टूर नहीं करते हैं।

इस जीत के बाद राडुकानू ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आज डब्ल्यूटीए में अपनी पहली जीत दर्ज करके बहुत खुश हूं।’’

ब्रिटेन की रहने वाली राडुकानू के पिता रोमानियाई हैं। वह ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीतने वाली पहली क्वालीफायर थी और इसके दो सप्ताह बाद वह अपने कोच एंड्रयू रिचर्डसन से अलग हो गयी थी। इसके बाद वह केवल इंडियन वेल्स में खेली थी जहां उन्हें पहले दौर में हार झेलनी पड़ी थी।

पहले दौर के एक अन्य मैच में रूस की वारवरा ग्रेचेवा ने जर्मनी की आंद्रिया पेटकोविच को 6-4, 2-6, 6-4 से पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Radukanu registers first win since US Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे