क्वालीफायर ब्रूक्सबी यूरोपीय ओपन के सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: October 23, 2021 10:21 IST2021-10-23T10:21:31+5:302021-10-23T10:21:31+5:30

Qualifier Brooksby enters semi-finals of European Open | क्वालीफायर ब्रूक्सबी यूरोपीय ओपन के सेमीफाइनल में

क्वालीफायर ब्रूक्सबी यूरोपीय ओपन के सेमीफाइनल में

एंटवर्प (बेल्जियम), 23 अक्टूबर (एपी) क्वालीफायर जेनसन ब्रूक्सबी ने अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को सीधे सेटों में 7-5, 6-0 से हराकर यूरोपीय ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ एटीपी टूर में ‘नेक्स्ट जेन फाइनल्स’ के लिये भी क्वालीफाई किया।

बीस वर्षीय ब्रूक्सबी इस सत्र में एटीपी टूर्नामेंटों में तीसरी बार सेमीफाइनल तक पहुंचे है। वह मंगलवार को 21 वर्ष के हो जाएंगे।

एटीपी नेक्स्ट जेन फाइनल्स में 21 साल या उससे कम उम्र के शीर्ष आठ खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिसका आयोजन नौ से 13 नवंबर के बीच मिलान में किया जाएगा।

ब्रूक्सबी एंटवर्प में इंडोर हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के दूसरी वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्टजमैन से भिड़ेंगे जिन्होंने अमेरिकी क्वालीफायर ब्रैंडन नकाशिमा को 6-4, 6-2 से हराया।

दूसरा सेमीफाइनल इटली के शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर और दक्षिण अफ्रीका के सातवें वरीय लॉयड हैरिस के बीच खेला जाएगा।

सिनर ने आर्थर रिंडेर्कनेक को 6-4, 6-2 से हराकर सत्र के अपने चौथे खिताब की तरफ कदम बढ़ाये जबकि हैरिस ने मार्टन फुकसोविक्स को 6-2, 7-5 से पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Qualifier Brooksby enters semi-finals of European Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे