पंजाब लगातार चार जीत से नाकआउट में जगह बनाने के करीब

By भाषा | Updated: January 16, 2021 19:54 IST2021-01-16T19:54:00+5:302021-01-16T19:54:00+5:30

Punjab close to making it to knockout with four consecutive wins | पंजाब लगातार चार जीत से नाकआउट में जगह बनाने के करीब

पंजाब लगातार चार जीत से नाकआउट में जगह बनाने के करीब

अलूर, 16 जनवरी पंजाब शनिवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के ग्रुप ए मैच में जम्मू कश्मीर को 10 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत से नाकआउट में जगह बनाने के करीब पहुंच गया।

जम्मू कश्मीर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन बनाये जिसमें शुभम पुंडीर 42 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

पंजाब ने 14.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की जिसमें सलामी बल्लेबाज सिमरन सिंह (42 गेंद में चार छक्कों से नाबाद 59 रन बनाये) और अभिषेक शर्मा (46 गेंद में छह छक्कों से नाबाद 73 रन) ने पहले विकेट के लिये 140 रन की नाबाद साझेदारी निभायी।

सीनियर तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने पंजाब के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट चटकाये।

अन्य ग्रुप ए के मैचों में कर्नाटक ने रेलवे को हराकर चार मैचों में तीसरी जीत हासिल की।

वहीं उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज करण शर्मा 36 गेंद में नाबाद 68 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। सुरेश रैना 23 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab close to making it to knockout with four consecutive wins

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे