लाइव न्यूज़ :

PWL 3: हरियाणा की फाइनल में लगातार तीसरी हार, पंजाब ने बचाया खिताब

By IANS | Updated: January 27, 2018 09:31 IST

हरियाणा के खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। पंजाब ने पिछले साल भी हरियाणा को हराकर खिताब जीता था।

Open in App

दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शुक्रवार को खेले गए प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के फाइनल में पंजाब रॉयल्स ने हरियाणा हैमर्स को 6-3 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताबी जीत हासिल की। खिताबी मुकाबले की पहली बाउट हारने के बावजूद ग्रिगोजेर्वा एनास्तसिजा, फांटा कोम्बा, गेनो पेट्रोशिवली, पूजा ढांडा और जोराबी के शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने सात बाउट के बाद ही निर्णायक बढ़त हासिल कर लिया। इसके साथ ही हरियाणा को लगातार तीसरी बार प्रो रेसलिंग लीग के खिताबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।

शुरुआती चार बाउट में दिग्गजों का जलवा बरकरार

खिताबी मुकाबले की पहली भिड़ंत पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब के नवीन कुमार और हरियाणा के ब्लादीमिर खिनचेंगशिवली के बीच हुई। इस मुकाबले में ओलिंपिक चैम्पियन ब्लादीमिर ने पहले राउंड में चार अंकों की बढ़त बनाई जो दूसरे राउंड में भी बरकरार रही और उन्होंने अपने विजयक्रम को जारी रखते हुए नवीन को 4-0 से हरा दिया। 

इसके बाद महिलाओं के 62 किलोग्राम भारवर्ग में खेली गई दूसरी बाउट में पंजाब की ग्रिगोजेर्वा एनास्तसिजा ने हरियाणा की सरिता मोर को 7-2 से हराते हुए पंजाब को बराबरी पर ला दिया। ये एनास्तासिजा की सात मुकाबलों में छठी जीत थी। एक मुकाबले में वो ब्लॉक रही थीं। 

वहीं, पुरुषों के 74 किलोग्राम भारवर्ग की तीसरी बाउट में पंजाब के जितेंदर किन्हा को हरियाणा के खेतिक सबालोव ने तकनीकी दक्षता के आधार पर 15-0 से हराकर हरियाणा को बढ़त पर ला दिया। खेतिक की ये सीजन में बिना हारे छठी जीत थी। इस तरह से शुरूआती तीन बाउट में अब तक अविजित रहे दोनों टीमों के पहलवानों ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

मुकाबले की चौथी बाउट महिलायों की 76 किलोग्राम भारवर्ग में खेले गई जहां पंजाब की सेलेन फांटा कोम्बा ने हरियाणा की पूजा सिहाग को बेहद आसानी से 7-0 के अंतर से हरा दिया और पंजाब को बराबरी पर ले आईं। उधर 125 किलोग्राम भारवर्ग में खेली गई पांचवीं बाउट में पंजाब के पेट्राशिवली गेनो ने भी अपने विजयक्रम को बरकरार रखते हुए हरियाणा के सुमित मलिक को तकनीकी दक्षता के आधार पर 16-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम मुकाबले में 3-2 से आगे हो गई।

अपने रोल मॉडल को दूसरी बार पूजा ने हराया

इसके बाद वो हुआ, जिसका ट्रेलर फैंस लीग मुकाबलों में देख चुके थे। लीग मुकाबलों में हरियाणा की आइकॉन स्टार ओलिंपिक और वल्र्ड चैम्पियन हेलेन मारोलिस को हरा चुकी उलटफेर सुंदरी पूजा ढांडा ने एकबार फिर हेलेन को 3-2 से शिकस्त दी और पंजाब को लगातार दूसरे खिताब के बेहद करीब कर दिया। 

इससे पहले, लीग मुकाबलों में पूजा ने हेलेन को हराने के अलावा वल्र्ड सिल्वर मेडलिस्ट ओडुनायो और ओलिंपिक मेडलिस्ट मारवा आमरी को हराकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। मैच के बाद पूजा ने हेलेन को अपना रोल मॉडल बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की। 

जोराबी ने दिलाई निर्णायक बढ़त

सीधे फाइनल मुकाबले में खेलने उतरे पंजाब के जोराबी इकोबिश्विली ने हरियाणा के करण मोर को 4-0 से हराते हुए दूसरी बार पंजाब को चैम्पियन बना दिया। पुरुषों के 65 किलोग्राम भारवर्ग में खेले गए इस मुकाबले में जॉर्जिया मूल के मौजूदा वल्र्ड चैम्पियन जोराबी ने शुरूआत से ही बढ़त बनाए रखी और फिर उनके जीतते ही पंजाब के खेमे में जश्न शुरू हो गया। 

वहीं मुकाबले की आठवीं बाउट में हरियाणा की सुन यनान ने पंजाब की निर्मला देवी को 10-3 से हराया जबकि 92 किलोग्राम भारवर्ग में नौवीं बाउट में पंजाब के मौसम खत्री ने हरियाणा के रूबेलजीत रांगी को 4-2 से हराकर अपनी टीम को 6-3 से खिताबी जीत दिला दी।

पंजाब रॉयल्स को सपोर्ट करने पहुंचे धर्मेंद्र

इस फाइनल मुकाबले को देखने सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे। वहीं इस फाइनल मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की टीम को सपोर्ट करने बॉलीवुड एक्टर धरमेंद्र पहुंचे जबकि ओलिंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त अपनी मौजूदगी का अहसास कराते नजर आए। 

बता दें कि पंजाब ने पिछले साल भी हरियाणा को हराकर खिताब जीता था।

टॅग्स :प्रो रेसलिंग लीगहरियाणा
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

ज़रा हटकेVIDEO: हरियाणा रोडवेज बस से बाइक की टक्कर, हवा में उछले सवार; खौफनाक मंजर देख उड़े होश

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!