प्रो-रेसलिंग लीग (PWL) के तीसरे सीजन का आगाज दिल्ली के सिटी फोर्ट स्टेडियम में 9 जनवरी से हो रहा है। इसमें भारत के 6 शहरों से जुड़े फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रहे हैं। 18 दिनों तक चलने वाले इस दंगल में रेसलिंग की दुनिया के कई बड़े दिग्गज अपना जौहर दिखाएंगे। इस सीजन की खास बात ये है कि लीग में यह पहली बार होगा जब ग्रीको रोमन बाउट भी होंगे।
PWL में ये बड़े पहलवान दिखाएंगे अपना दम
इस लीग में दुनिया भर के 54 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। भारत के शीर्ष पहलवानों की बात करें तो इस लीग भी लीग में दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके सुशील कुमार, रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वालीं साक्षी मलिक और 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली गीता फोगाट होंगी। भारत के प्रवीण राणा और युवा महिला पहलवान रितु फोगाट भी इस लीग में नजर आएंगी।
वहीं, महिलाओं में वर्ल्ड चैम्पियन अमेरिका की हेलेन मारुलिस हरियणा हैमर्स का प्रतिनिधित्व करेंगी। सुशील कुमार दिल्ली सुलतांस के लिए खेलेंगे। वीर मराठाज इस सीजन में शामिल होने वाली नई टीम है। इस टीम में विश्व चैम्पियनशिप में तीन बार ब्रॉन्ज और वर्तमान की सिल्वर मेडल विजेता वासिलिसा मार्जालिउक भी शामिल हैं।
प्रो रेसलिंग सीजन का पूरा कार्यक्रम
9 जनवरी- दिल्ली सुल्तांस Vs मुंबई महारथी10 जनवरी- वीर मराठाज Vs हरियाणा हैमर्स11 जनवरी- एनसीआर पंजाब रॉयल्स Vs यूपी दंगल12 जनवरी- हरियाणा हैमर्स Vs दिल्ली सुल्तांस
13 जनवरी- यूपी दंगल Vs मुंबई महारथी14 जनवरी- एनसीआर पंजाब Vs वीर मराठाज15 जनवरी- दिल्ली सुल्तांस Vs यूपी दंगल16 जनवरी- हरियाणा हैमर्स Vs एनसीआर पंजाब रॉयल्स17 जनवरी- मुंबई महारथी Vs वीर मराठाज18 जनवरी- एनसीआर पंजाब रॉयल्स Vs दिल्ली सुल्तांस19 जनवरी- वीर मराठास Vs यूपी दंगल20 जनवरी- मुंबई मराठाज Vs हरियाणा हैमर्स21 जनवरी- दिल्ली सुल्तांस Vs वीर मराठाज22 जनवरी- एनसीआर पंजाब रॉयल्स Vs मुंबई महारथी23 जनवरी- यूपी दंगल Vs हरियाणा हैमर्स24 जनवरी- पहला सेमीफाइनल25 जनवरी- दूसरा सेमीफाइन26 जनवरी- फाइनल